कश्मीर घाटी में निर्दलीयों संग मिलकर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजनैतिक दल अपना-अपना बिसात बिछाने में लगे हुए हैं। कश्मीर घाटी में बीजेपी ने निर्दलीयों संग समझौता करने का ऐलान किया है।

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। केंद्र शासित राज्य बनने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह केंद्र शासित राज्य में किसी भी राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि, पार्टी ने कश्मीर घाटी में निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन कर उनसे समझौता करने की घोषणा की है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कश्मीर घाटी में बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ समझौता करेगी। उनके साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी लेकिन किसी भी राजनैतिक दल से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में 8 से 10 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर चर्चा चल रही है।

Latest Videos

बीजेपी जल्द कैंडिडेट्स की लिस्ट करेगी जारी

प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द आएगी। लिस्ट फाइनल की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किसी भी दल से समझौता नहीं होगा। चुनाव बाद संख्याबल के आधार पर विचार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कश्मीर घाटी में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी और बहुमत से चुनाव जीतेगी। बड़ी जीत के साथ हम केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस नेता पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि वह राजौरी-पुंछ क्षेत्र में मजबूत जनाधार वाले नेता हैं। उनके पार्टी में आने से हमें बढ़त मिलेगी।

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के पूर्ण राज्य का दर्जा वाले बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि अब्दुल्ला की पार्टी जम्मू-कश्मीर में अपनी जमीन खो रही है। वह इसलिए ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।

दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जनता की चुनी हुई सरकार बनने के बाद सदन में पहला प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने संबंधी पास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर 3 तो 1 फेस में हरियाणा चुनाव, 4 अक्टूबर को रिजल्ट-देखें शेड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News