बदन पर सिर्फ एक कपड़ा, खुली थी पैंट...ट्रेनी डॉक्टर की मां ने किया बड़ा खुलासा

Published : Aug 18, 2024, 05:35 PM IST
PROTEST AT BANGLADESH FOR RG KAR

सार

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पीड़िता की मां ने घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनको फोन कर गलत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी केवल आश्वासन दे रही हैं। पूरा विभाग इस मामले में लिप्त है।

Trainee Doctor rape murder case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच कर रही है। उधर, पीड़िता की मां ने कॉलेज व पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सिर्फ न्याय के लिए आश्वासन देने का आरोप लगाया है। सरकार केवल विरोध को दबाने का काम कर रही है।

9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव आरजी मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में मिला था। डॉक्टर रेप और हत्या की इस वारदात के बाद पीड़िता का परिवार शॉक्ड है। वह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ट्रेनी डॉक्टर की मां ने आरोप लगाया कि उनको न्याय दिलाने की कम, विरोध को दबाने का अधिक प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता की मां ने पूरे सिस्टम की खामियों को गिनाया। उन्होंने पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर उनको पहले झूठी सूचना देने का आरोप लगाया।

ट्रेनी डॉक्टर की मां ने क्या कहा?

मृत ट्रेनी डॉक्टश्र की मां ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर फोन कट गया। उसके बाद जब मैंने फोन करके पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने मुझे अस्पताल आने को कहा। जब हमने दोबारा फोन किया, तो फोन करने वाले ने खुद को असिस्टेंट सुपरिस्ट बताया और कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

शरीर पर केवल एक कपड़ा था, पैंट खुली हुई थी...

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार को ड्यूटी पर गई थी। हमें शुक्रवार को रात 10:53 बजे यह फोन आया। जब हम वहां पहुंचे तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया। हमें उसे 3 बजे देखने दिया गया। उसकी पैंट खुली हुई थी, उसके शरीर पर केवल एक कपड़ा था। उसका हाथ टूटा हुआ था, उसकी आंखों, मुंह से खून निकल रहा था। उसे देखकर ही लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है। मैंने उनसे कहा कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई।

मुख्यमंत्री केवल आश्वासन दे रहीं...

पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केवल आश्वासन देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने (ममता बनर्जी) कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुझे यकीन है कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल हैं। मुझे लगता है कि इस घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है। पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं। आज उन्होंने यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध न कर सकें।

उन्होंने बताया कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने उनके साथ बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया। वह केवल जल्द से जल्द मामले को दबाने में लगे रहे। उनकी कोशिश थी कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करवाकर शव को हटाया जाए।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: IMA ने पीएम मोदी को लेटर लिख किए 5 डिमांड

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग