दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने किया सुसाइड, घरेलू कलह या वजह कुछ और

दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की मौत ड्रग्स ओवरडोज के कारण हुई है। पूछताछ में ये भी पता चला है कि कुछ दिन से उनका पत्नी से विवाद चल रहा था। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 18, 2024 11:33 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि ड्रग्स का ओवरडोज लेकर डॉक्टर राज घोनिया ने सुसाइड कर लिया। डेड बॉडी से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घर वालों और आसपास पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टर के सुसाइड करने से पहले पत्नी रक्षाबंधन के लिए मायके चली गई थी। डॉक्टर की उम्र महज 34 साल थी और वह न्यूरो सर्जन थे। 

गुजरात गई थी डॉक्टर की पत्नी
डॉक्टर राज घोनिया की पत्नी भी सर गंगाराम अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तैनात है। दो दिन पहले ही 16 जुलाई को वह गुजरात गई थीं और राज फ्लैट पर अकेले ही थे। पत्नी ने जब 18 तारीख को राज को फोन किया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। कई बार कॉल करने पर भी फोन नहीं उठा तो उसने पड़ोसी  को फोन कर घर भेजा लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक था।

Latest Videos

पढ़ें जयपुर में कारोबारी ने किया सुसाइड, मौत के लिए पैर के अंगूठे से दबाया ट्रिगर

बेड पर पड़ा मिला डॉक्टर का शव
काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो राज बेड पर अचेत पड़ा था। यह देश सब हैरान रह गए। पुलिस तुरंत राज को लेकर अस्पताल गई लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी से विवाद की बात सामने आई
बातचीत में सामने आय़ा है कि डॉक्टर का पत्नी के साथ कुछ समय से झगड़ा चल रहा था जिस कारण बातचीत भी ठीक से नहीं होती थी। रक्षाबंधन पर वह अपने मायके चली गई थी। डॉक्टर इसे लेकर काफी अपसेट था। आशंका जताई जा रही है कि उसने दवाओं का ओवरडोज ले लिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जंच में मामला सुसाइड का ही लग रहा है। फिलहाल टीम गठित कर जांच की जा रही है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ