दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अस्पताल के वार्डों में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं तो किसी भी विभाग में न मेटल डिटेक्टर लगे हैं न ही सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।
नेशनल न्यूज। कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के बाद भूचाल मचा है। सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टर अस्पताल में प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस घटना के बाद से देश भर के अस्पतालोंं में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली के एक नामी अस्पताल का Times Now की ओर से Realty Check किया गया तो हालात बद से बदतर दिखे। अस्पताल में सुरक्षा तो दूर की बात वार्डों में कही भी साफ-सफाई नजर नहीं आई। लेबर रूम के बाहर आवारा कुत्ते घूमते पाए गए।
कैजुअल्टी, इमरजेंसी रूम के बाहर कोई सुरक्षा नहीं
दिल्ली के जिस अस्पताल का Realty Check किया गया वह शहर के सबसे पुराने अस्पताल में शामिल है। यहां टीम ने आधी रात को दौरा किया। इस दौरान अस्पताल में ज्यादा चहल पहल नहीं थी। टीम कैजुअल्टी वार्ड की तरफ बढ़ी तो गेट के बाहर कोई मेटल डिटेक्टर नहीं था। रात में कोई कैजुअल्टी वार्ड में बेरोकटोक आ जाए कोई देखने वाला नहीं। दरवाजे के बाहर एक सुरक्षा गार्ड तक नहीं तैनात था जो देख सके कि कैजुअल्टी वार्ड में कौन आ जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी के बाहर भी कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया था।
पढ़ें Kolkata Doctor Rape: आज से 7 दिन विरोध-प्रदर्शन पर रहेगी रोक, निषेधाज्ञा लागू
लेबर रूम के बाहर घूमते दिखे आवारा कुत्ते
टीम आगे बढ़ते हुए लेबर रूम तक गई तो वहां वार्ड के बाहर ही मरीज के परिजन जमीन पर चादर डालकर सो रहे थे। वहीं पर आवारा कुत्ते भी टहल रहे थे। ये खतरनाक स्ट्रीट डॉग्स तीमारदारों या बच्चों पर हमला भी कर सकते हैं, लेकिन इन्हें हटाने वाला भी कोई नहीं था। इसके अलावा वार्ड परिसर में गंदगी भी फैली थी मानों वर्षों से सफाई नहीं हुई हो। ये हाल ज्यादातर वार्डों का था।
पार्क में मिली शराब की खाली बोतलें
टीम ने पूरे परिसर का चक्कर लगाया तो कहीं भी व्यवस्था ठीक नहीं दिखी। पार्किंग एरिया में गए तो वहां पर शराब की कई सारी खाली बोतलें भी पड़ी दिखीं। इसे देखकर ये भी समझ आता है कि दिन ढलने के बाद यहां शराबियों का भी जमावड़ा रहता है। महिला सुरक्षा को लेकर यह बड़ी लापरवाही दिख रही है।