सार

जयपुर में चूड़ियों का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर. परिवार के साथ खाना खाया, दुलार किया और उसके बाद मौत को गले लगा लिया। दरअसल, जयपुर में रहने वाले 80 साल के एक कारोबारी ने सुसाइड कर लिया है। बीती रात परिवार के सोने के बाद कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। धमाके की आवाज सुनकर परिवार जागा और कमरे की ओर दौड़ा तो हडकंप मच गया। मामला भांकरोटा थाना इलाके का है। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और आज सवेरे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाकर खुद को उड़ा लिया

भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाले मोहम्मद अनवर काफी समय से जयपुर में चूड़ियों का कारोबार कर रहे थे। वे कुछ समय पहले परिवार के साथ भांकरोटा इलाके में स्थित हैंगिंग गार्डन के नजदीक फ्लैट लेकर रह थे। परिवार में पत्नी, बेटी और अन्य सदस्य थे। कल रात अनवर ने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर के बाद धमाके की आवाज आई। पता चला कि अनवर ने अपनी लाईसेंसी दुनाली से कनपटी में गोली मार ली। पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाया और खुद की जान दे दी।

इस बात से परेशान चल रहे थे कारोबारी

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि काफी समय से चूड़ी का कारोबार नहीं चल रहा था। बाजार का पैसा भी माथे हो गया था। आर्थिक तंगी से परेशानी बढ़ती जा रही थी इस कारण वे काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। कुछ महीनों से तो काम पूरी तरह ही बंद हो गया था और इसी कारण वे परेशान चल रहे थे। पुलिस का मानना है आर्थिक तंगी के कारण सुसाइड किया है। हांलाकि सुसाइड के पुख्ता कारणों के बारे में पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर रही है। सुसाइड नोट नहीं मिला हैं।