जम्मू-कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस सरकार बनाने की ओर, बहुमत का आंकड़ा पार

जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन सरकार बनाने की ओर हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन सरकार बनाने की ओर हैं। गठबंधन ने बहुमत के लिए 46 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्र शासित राज्य में 90 सीटें हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार होगी।

एक दशक बाद हुए चुनाव

Latest Videos

जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा 2019 में छिन जाने के बाद इसे दो केंद्र शासित राज्यों में विभाजित कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर और बिना विधानसभा वाले केंद्र शासित राज्य लद्दाख। हालांकि, 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए। 2019 में केंद्र शासित राज्य बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में केंद्र के प्रतिनिधि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ही शासन की कमान संभाल रहे थे। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश दिया था।

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस अलायंस का शानदार प्रदर्शन

केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस अलायंस कर चुनाव में थे। पीडीपी, बीजेपी के अलावा कई छोटे दल चुनाव मैदान में थे। बीजेपी तमाम सीटों पर निर्दलीयों को समर्थन दे रही थी। लेकिन चुनाव नतीजे सामने आने के बाद एनसी-कांग्रेस अलायंस का शानदार प्रदर्शन सबको चौका दिया है। चुनाव में पीडीपी को सबसे बड़ा झटका लगा है। वह एक डिजिट में सिमट कर रह गई है।

किसको कितनी सीटें मिलीं या कितने पर बढ़त?

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर हो रहे चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन 49 सीटों पर जीत चुके या बढ़त पर हैं। जबकि बीजेपी 29 सीटें पायी है। पीडीपी 3 तो अन्य 9 सीटों पर जीत हासिल कर रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना