J&K : डीजीपी ने कहा, इस साल कम हुई घुसपैठ, आतंकी संगठन में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या भी घटी

जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, 2019 में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ीं।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 10:16 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, 2019 में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ीं। सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं 2019 में 381 से बढ़कर 558 हो गई। हालांकि हमने पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को नाकाम किया। आतंक के खिलाफ किए गए ऑपरेशन में हमें यहां की आवाम का भी काफी सहयोग मिला।

130 लोगों ने की घुसपैठ
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल लगभग 130 लोग घुसपैठ करने में सफल रहे, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 143 का था। आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या जो साल 2018 में 218 थी, वह इस साल घटकर 139 रह गई। 
 

Share this article
click me!