Jammu Kashmir में एनकाउंटर, मारा गया ASI की हत्या में शामिल आतंकी, 24 घंटे में 5 दहशतगर्द ढेर

शनिवार को घाटी में सुबह से लेकर देर रात तक तीन मुठभेड़ हुए। 24 घंटे के अंदर 5 आतंकी ढेर कर दिए गए। एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल आतंकी फहीम भट श्रीगुफवाड़ा में हुए एनकाउंटर में मारा गया।

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आतंकियों का सफाया जारी है। पुलिस को मिल रही पुख्ता सूचना के आधार पर लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे चलते आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो रहे हैं और दहशतगर्दों का खात्मा किया जा रहा है। 

शनिवार को घाटी में सुबह से लेकर देर रात तक तीन मुठभेड़ हुए। 24 घंटे के अंदर 5 आतंकी ढेर कर दिए गए। शनिवार रात को अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। आईजीपी कश्मीर के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान फहीम भट के रूप में हुई है। वह कादिपोरा इलाके का रहने वाला था। वह हाल ही में घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन ISJK में शामिल हुआ था। फहीम बिजबेहरा थाने के एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था। 

Latest Videos

अवंतीपोरा और शोपियां में 2-2 आतंकी मारे गए
इससे पहले शनिवार सुबह और शाम को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। दो आतंकी सुबह ढेर किए गए थे, जबकि दो आतंकी शाम को मार गिराए गए। शनिवार सुबह शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। यहां सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान सज्जाद अहमद और राजा बासिज नसीर के रूप में हुई है।

शनिवार शाम को अवंतीपोरा जिले के त्राल इलाके के हरदुमीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए गए। पुलिस को हरदुमीर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर फायरिंग होने के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। बता दें कि पिछले दिनों आतंकियों ने पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पर हमला किया था। इससे पहले से आतंकी घाटी में पुलिस के जवानों और आम लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।

 

ये भी पढ़ें

Jammu Kashmir में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया, 36 घंटे में 5 आतंकी ढेर

Pearl Group Scam के 11 आरोपियों से कैमरे की निगरानी में CBI करेगी पूछताछ, 5 करोड़ इन्वेस्टर्स से ठगे 45000 cr

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह