सार

अवंतीपोरा में हुए एनकाउंटर के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान की जा रही है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार का दिन आतंकियों के लिए काल बन गया। सुबह और शाम को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। दो आतंकी सुबह ढेर किए गए थे जबकि दो आतंकी शाम को मार गिराए गए। शाम को अवंतीपोरा जिले के त्राल क्षेत्र में एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। जबकि शनिवार सुबह शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। 

36 घंटे में पांच आतंकी हुए ढेर

शनिवार को चार आतंकियों को ढेर किए जाने के पहले शुक्रवार की सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे में 5 आतंकी मारे गए हैं।

अवंतीपुरा क्षेत्र में मारे गए दो आतंकी

अवंतीपोरा एनकाउंटर के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और CRPF की जॉइंट टीम मिलकर इलाके की तलाशी कर रहे थे। जैसे ही टीम संदिग्ध जगह के पास पहुंची, आतंकियों ने उन पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान की जा रही है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। 

शोपियां में सुबह सवेरे मारे गए थे दो आतंकी

शनिवार की सुबह शोपियां में एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए। दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों को शोपियां के चौगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। फिर उनको वहीं ढेर कर दिया गया।

24 पाकिस्तानी आतंकी मारे जा चुके

केंद्र शासित प्रदेश में पिछले आठ महीने में कुल 24 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं जो कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि घाटी में आंतक को पाकिस्तान का लगातार समर्थन मिल रहा है। इन 24 आतंकियों में आठ का जम्मू क्षेत्र में एनकाउंटर किया गया है जबकि 16 कश्मीर क्षेत्र में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Mumbai को नए साल पर शानदार तोहफा: सड़कों पर बढ़ी भीड़, अब Water taxi से भी लोग कर सकेंगे यात्रा