Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिले में मंगलवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि कुलगाम के मिरहामा क्षेत्र में चल रहे एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। एक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आतंकियों का सफाया जारी है। पुलिस को मिल रही पुख्ता सूचना के आधार पर लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे चलते आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो रहे हैं और दहशतगर्दों का खात्मा किया जा रहा है। 

इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिले में मंगलवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। दोनों जगह एनकाउंटर जारी है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि कुलगाम के मिरहामा क्षेत्र में चल रहे एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। इनमें से दो स्थानीय और एक पाकिस्तानी है। ये आतंकी जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़े थे। इनके पास से एक M4 और दो AK47 राइफल बरामद किया गया है।

Latest Videos

दूसरी ओर अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। अनंतनाग जिले के शाहबाद वेरीनाग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलाबारी हुई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक घायल पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बता दें कि इससे पहले 25 दिसंबर को घाटी में सुबह से लेकर देर रात तक तीन मुठभेड़ हुए थे, जिसमें 24 घंटे के अंदर 5 आतंकी ढेर कर दिए गए थे। शनिवार रात को अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। आईजीपी कश्मीर के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान फहीम भट के रूप में हुई थी। वह कादिपोरा इलाके का रहने वाला था। वह हाल ही में घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन ISJK में शामिल हुआ था। फहीम बिजबेहरा थाने के एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था। 

अवंतीपोरा और शोपियां में 2-2 आतंकी मारे गए
25 दिसंबर की सुबह और शाम को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। दो आतंकी सुबह ढेर किए गए थे, जबकि दो आतंकी शाम को मार गिराए गए। शनिवार सुबह शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। यहां सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान सज्जाद अहमद और राजा बासिज नसीर के रूप में हुई थी।

शनिवार शाम को अवंतीपोरा जिले के त्राल इलाके के हरदुमीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए गए थे। पुलिस को हरदुमीर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर फायरिंग होने के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। 

बता दें कि पिछले दिनों आतंकियों ने पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पर हमला किया था। इससे पहले से आतंकी घाटी में पुलिस के जवानों और आम लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।

 

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का काल बनेंगी ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल, एनकाउंटर से लेकर आराम करने तक की है सुविधा

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लौटी एक नई सुबह, रियल स्टेट में 19000 करोड़ का निवेश होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi