Covid Update : गोवा में न्यू ईयर की पार्टी के लिए निगेटिव RT-PCR, या वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी

देश में ओमीक्रोन (Omicron) वैरिएंट के मरीजों की संख्या 781 तक पहुंच चुकी है। न्यू ईयर करीब है। राज्य अपने हिसाब से पाबंदियां लगा रहे हैं। इसी क्रम में गोवा सरकार ने NEW YEAR के जश्न में शामिल होने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यह पूरे प्रदेश में लागू होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 3:32 PM IST

पणजी। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच गोवा (Goa) सरकार ने नए साल की पार्टी के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक न्यू ईयर पार्टी में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव या फिर वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। दोनों में से कोई एक सर्टिफिकेट दिखाने पर ही नए साल के जश्न में एंट्री मिल पाएगी। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के लिए यह गाइडलाइन अनिवार्य की गई हैं। सावंत ने कहा कि इस संबध में जल्द आदेश जारी कर दिए जाएंगे। 

मंगलवार को गोवा में ओमीक्रोन का पहला केस 
गौरतलब है कि गोवा में मंगलवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया था। यहां 17 दिसंबर को ब्रिटेन से पहुंचे एक 8 वर्षीय बच्चे की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद मंगलवार को उसकी रिपोर्ट सामने आई। इसमें बच्चा ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिला। बुधवार शाम तक देश में ओमीक्रोन के 781 मामले हैं।  

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू रहेगा
नए साल के जश्न के लिए अलग-अलग राज्यों ने अपने स्तर पर गाइडलाइंस जारी की हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात के 8 शहरों में में नाइट कर्फ्यू के कारण यहां दुकानें और रेस्त्रां रात 11 बजे ही बंद हो जाएगा। 

पुड्‌डुचेरी : मद्रास हाईकोर्ट ने पुडुचेरी में नए साल की रात 3 घंटे शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। अदालत ने इस रात भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए एहितयातन ये व्यवस्था लागू करने को कहा है। 

तेलंगाना हाईकोर्ट ने भी न्यू ईयर पर भीड़ को रोकने के इंतजाम करने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थानीय सरकार ने वहां 31 दिसंबर की रात रेस्त्रां और बार में रात 1 बजे तक शराब परोसने की छूट दे दी है। यहां शराब दुकानें भी आधी रात तक खुल सकेंगी। 

यह भी पढ़ें
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...
Covid 19 : दुनियाभर में काेरोना से जितनी मौतें हुईं, उतनी एचआईवी, मलेरिया और टीबी तीनों को मिलाकर नहीं हुईं

Share this article
click me!