जम्मू-कश्मीर में जैश से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए, चेवाकलां और हंदवाडा में एनकाउंटर जारी

Published : Mar 12, 2022, 06:11 AM IST
जम्मू-कश्मीर में जैश से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए, चेवाकलां और हंदवाडा में एनकाउंटर जारी

सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों (Terrorists gun down) को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों (Terrorists gun down) को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी है। दोनों मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों से जुड़े हुए थे। 

चेवाकलां में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के चेवाकलां इलाके में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया गया है। मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन JeM से जुड़ा था। अभी भी वहां दो आतंकवादी छुपे हुए हैं। पुलिस-सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों का एनकाउंटर जारी है। 

हंदवाडा में भी आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर

हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा में भी सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों का एनकाउंटर हो रहा है। पुलिस ने बताया कि यहां भी एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सरपंच की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच शब्बीर अहमद मीर बीजेपी से जुड़े हुए थे। एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में तीसरे पंचायत सदस्य की हत्या हुई है। सरपंच की हत्या पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है। उप राज्यपाल ने जल्द से जल्द प्रधान के हत्यारों को कानून के शिकंजे में लाने का आश्वासन दिया है।

तेज हुई आतंकी गतिविधियां

पिछले एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में तेजी आई है। दो दिन पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके में खानमोह के सरपंच बशीर अहमद भट की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। बुधवार को जम्मू क्षेत्र के उधमपुर कस्बे में आईईडी हमला हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। रविवार को श्रीनगर के व्यस्त बाजार में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:

गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद साथ खाया खाना

पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने दिया जवाब: यह लोकप्रिय जनादेश नहीं, मशीनरी का है जनादेश

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट