कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग

Published : Sep 08, 2025, 10:11 AM IST
J&K Encounter

सार

Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गडर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबल आतंकियों को घेरकर कार्रवाई कर रहे हैं और गोलीबारी जारी है। 

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस के अनुसार, पुलिस ने बताया कि "इस खुफिया जानकारी के आधार पर गडर जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। सेना,सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को जब इसकी सूचना मिली तब गडर जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यअभियान मुठभेड़ में बदल गया।

सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

 सुरक्षाबल आतंकियों को घेरकर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हुआ बताया जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह, सेना और सीआरपीएफ मौके पर मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की जानकारी मिली है। कश्मीर जोनल पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि यह मुठभेड़ खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद गडर जंगल में शुरू हुई। सुरक्षा बल इलाके में लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: कार्यशाला में पीएम मोदी आखिरी पंक्ति में क्यों बैठे? जानिए इसके असली मायने

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS