भारतीय सेना ने लश्कर के 1 आतंकी को मार गिराया, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लश्कर के एक आतंकवादी को मार गिराया है। यह मुठभेड़ 30 नवंबर की रात शुरू हुई और शुक्रवार तड़के कामयाबी मिली।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 1, 2023 5:35 AM IST

Jammu Kashmir Encounter. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है सर्च ऑपरेशन चलाया जा है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलवामा के अरिहाल जंगल में हुई मुठभेड़

Latest Videos

30 नवंबर और 1 दिसंबर की मध्यरात्रि को पुलवामा के अरिहाल जंगल में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया। सेना को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसके जवाब में आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई। लेकिन भारतीय सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-टीआरएफ के आतंकवादी को मार गिराया। इस आतंकी की पहचान पिंजूरा शोपियां के रहने वाले अय्यूब अली के रूप में की गई है। यह जम्मू कश्मीर की कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था। भारतीय सेना को यह बड़ी कामयाबी मिली है लेकिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सेना के अधिकारियों के मारे जाने के बाद हो रही कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सेना के बीच भयंकर मुठभेड़ हो गई थी। उस दौरान सेना के दो अधिकारी मारे गए थे। इसके बाद से ही भारतीय सेना ने कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए और जो भी आतंकी टकराया, उसे मार गिराय गया। पुलवामा में मारे गए आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि यह आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से हथियार जमा कर रहा था।

यह भी पढ़ें

बेंगलुरू के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा दहलाने वाला मैसेज

Share this article
click me!

Latest Videos

बाल-बाल बच गई धरती! दोपहर में आने वाली थी बड़ी तबाही । Earth Asteroid Collision
PM Modi LIVE: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, मेट्रो में किया सफर
घर में घुसकर कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल ने रेप की धमकी देने वाले को सिखाया सबक
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
क्या है बीजेपी का 'प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election