ईडी ने किया फारूक अब्दुल्ला को तलब, क्रिकेट एसोसिएशन के फंड्स को लोगों के पर्सनल अकाउंट्स में ट्रांसफर करने का आरोप

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के फंड्स को विभिन्न लोगों के पर्सनल बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर करने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Farooq Abdullah summoned by ED: जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा है। 86 वर्षीय नेता फारूक अब्दुल्लाह को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के फंड्स को विभिन्न लोगों के पर्सनल बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर करने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले ईडी द्वारा तलब किए गए विपक्षी नेताओं में सबसे हालिया नाम नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक का सामने आया है।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित फंड्स की कथित हेराफेरी के मामले में ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग का अंदेशा है। आरोप है कि क्रिकेट एसोसिएशन के फंड्स को पदाधिकारियों सहित विभिन्न लोगों के व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया है। फारूक अब्दुल्ला से ईडी इस कथित मामले की जांच करेगी।

Latest Videos

सीबीआई ने दर्ज किया था केस

सीबीआई ने फारूक अब्दुल्ला सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी केस के आधार पर ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। सीबीआई के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने JKCA का अध्यक्ष रहते हुए इन पैसों का गबन किया गया। कुल 113 करोड़ की राशि में से 43.69 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरा-फेरी की गई। इसमें फारूक अब्दुल्ला के साथ एसोसिएशन के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू कश्मीर बैंक का एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर आरोपी हैं। सीबीआई का दावा है कि बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने 2002 से 2012 के बीच JKCA को राज्य में खेल का बढ़ावा देने के लिए 113 करोड़ रुपए दिए थे लेकिन इस फंड को पूरी तरह खर्च नहीं किया गया। इस मामले में सीबीआई और ईडी कई बार फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले को पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच कर चुकी है। बाद में इसे सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई के एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने के बाद ईडी ने भी इसी आधार पर जांच शुरू की थी।

यह भी पढ़ें:

भारत-यूएई के रिश्ते की डोर एक साल में कितनी हुई मजबूत...राजनीति-शिक्षा-व्यापार से लेकर रक्षा क्षेत्र तक साथ आए दोनों देश

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh