जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, मारा गया लश्कर ए तैयबा का आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया है। उसकी पहचान इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 3:25 AM IST / Updated: Jul 31 2022, 09:27 AM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया है। शनिवार रात को बालामूला के बिनर इलाके में मुठभेड़ शुरू हुआ था। मारे गए आतंकी की पहचान इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है। वह बालामूला के पट्टन का रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इरशाद मई 2022 से सक्रिय था। वह लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार आतंकी के पास से एक एके राइफल, दो मैगजीन और 30 गोलियां बरामद किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को बालामूला जिले के बिनर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इसके बाद शनिवार शाम को वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिससे एक आतंकी मारा गया। 

 

 

 

यह भी पढ़ें- शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

दो आतंकी गिरफ्तार
एक अलग घटना में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकी हैं। इनकी पहचान तारिक अह वानी और इशफाक अह वानी के रूप में हुई है। सोपोर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा। दोनों हादीपोरा रफियाबाद में एक चेकिंग प्वाइंट से भाग गए थे। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन विधायक भारी कैश के साथ पकड़ाए, कांग्रेस बोली-ऑपरेशन लोटस हावड़ा में बेनकाब

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal