कश्मीर: शोपियां में हिजबुल कमांडर नाली समेत 5 आतंकी ढेर, दो हफ्ते पहले मुठभेड़ में बच निकला था

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए। हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि आतंकी किस संगठन से जुड़े थे। सेना ने अब तक इस साल 80 आतंकियों को ढेर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 10:10 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 07:16 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल है। नाली आतंकियों की ए++ लिस्ट में शामिल था। वह दो हफ्ते पहले यारीपोरा में हुई मुठभेड़ में बच निकला था।  सेना ने अब तक इस साल करीब 80 आतंकियों को ढेर किया है।

पुलिस के मुताबिक, शोपियां जिले में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकी ढेर हो गए।

Latest Videos

यारीपोरा एनकाउंटर के दौरान बच निकला था नाली
मारे गए आतंकवादियों में पुलवामा और कुलगाम का हिज्बुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल था। वह ए++ आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। दो हफ्ते पहले यारीपोरा में हुए एनकाउंटर के दौरान भी नाली बच निकला था। डीएसपी देविंदर सिंह के साथ आतंकवादी नवीद बाबू की गिरफ्तारी के बाद हिज्बुल ने नाली को साउथ कश्मीर का जिम्मा सौंपा था।

नवीद बाबू के गिरफ्तार होने के बाद नाली को मिली थी कमान
इसी साल जनवरी में सुरक्षाबलों ने नवीद बाबू को गिरफ्तार किया था। वह जम्मू कश्मीर डीएसपी देविंदर सिंह के साथ गाड़ी में सवार था। नवीद को पाकिस्तान जाना था। नवीद आतंकी बनने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में ही था। 2017 में वह आतंकी बन गया था। 

बुधवार को तीन आतंकी किए थे ढेर
इससे पहले सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली थी। जवानों ने जैश-ए- मोहम्मद के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। फौजी जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। फौजी 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में कार में आईईडी लगाने की साजिश में शामिल था। 

इस साल 80 आतंकी ढेर
इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 80 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा आतंकियों के 125 मददगार भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 2019 में सुरक्षाबलों ने 150 से अधिक और 2018 में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर किए थे। 

कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान
पाकिस्तान लगातार कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटा है। सुरक्षाबल ऑपरेशन चलाकर घाटी से आतंकवाद के सफाए में जुटे हैं। उधर, इसी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमापार से घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है। घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना आए दिन सीजफायर उल्लंघन करती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान