
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल है। नाली आतंकियों की ए++ लिस्ट में शामिल था। वह दो हफ्ते पहले यारीपोरा में हुई मुठभेड़ में बच निकला था। सेना ने अब तक इस साल करीब 80 आतंकियों को ढेर किया है।
पुलिस के मुताबिक, शोपियां जिले में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकी ढेर हो गए।
यारीपोरा एनकाउंटर के दौरान बच निकला था नाली
मारे गए आतंकवादियों में पुलवामा और कुलगाम का हिज्बुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल था। वह ए++ आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। दो हफ्ते पहले यारीपोरा में हुए एनकाउंटर के दौरान भी नाली बच निकला था। डीएसपी देविंदर सिंह के साथ आतंकवादी नवीद बाबू की गिरफ्तारी के बाद हिज्बुल ने नाली को साउथ कश्मीर का जिम्मा सौंपा था।
नवीद बाबू के गिरफ्तार होने के बाद नाली को मिली थी कमान
इसी साल जनवरी में सुरक्षाबलों ने नवीद बाबू को गिरफ्तार किया था। वह जम्मू कश्मीर डीएसपी देविंदर सिंह के साथ गाड़ी में सवार था। नवीद को पाकिस्तान जाना था। नवीद आतंकी बनने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में ही था। 2017 में वह आतंकी बन गया था।
बुधवार को तीन आतंकी किए थे ढेर
इससे पहले सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली थी। जवानों ने जैश-ए- मोहम्मद के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। फौजी जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। फौजी 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में कार में आईईडी लगाने की साजिश में शामिल था।
इस साल 80 आतंकी ढेर
इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 80 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा आतंकियों के 125 मददगार भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 2019 में सुरक्षाबलों ने 150 से अधिक और 2018 में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर किए थे।
कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान
पाकिस्तान लगातार कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटा है। सुरक्षाबल ऑपरेशन चलाकर घाटी से आतंकवाद के सफाए में जुटे हैं। उधर, इसी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमापार से घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है। घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना आए दिन सीजफायर उल्लंघन करती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.