
मुंबई. कोरोना वायरस और चक्रवाती तूफान निसर्ग से जूझ रहे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस लीकेज की घटना सामने आई है। मुंबई की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। इस घटना की शिकायत मिलने पर मौके पर अधिकारी और राहत टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि बीएमसी के अधिकारियों ने जांच की तो किसी प्रकार के गैस लीकेज की खबर सामने नहीं आई। साथ ही लोगों से न घबराने की अपील की जा रही है।
यहां से मिली शिकायत
बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई के निवासियों से गैस रिसाव की कुछ शिकायतें मिली हैं। जिसकी जांच के लिए फायर ब्रिगेड को संबंधित इलाकों में भेजा गया है। बीएमसी ने कहा कि शिकायतों को गंबीरता से लेते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
आदित्य ठाकरे की अपील- घर के अंदर ही रहें
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया, 'गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें।'
गैस पाइलपाइन की भी जांच
महानगर गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा, 'मुंबई के कई इलाकों से रात करीब 10 बजे गैस लीक की शिकायतें मिलीं। इमरजेंसी टीम उन इलाकों में पहुंच चुकी है। हमलोग पाइपलाइन सिस्टम को चेक कर रहे हैं और अभी तक कहीं से डैमेज या लीकेज की शिकायत नहीं मिली है।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.