जम्मू-कश्मीर में सरपंच और सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, तीन आतंकियों की भी पहचान

Published : Mar 15, 2022, 12:32 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सरपंच और सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, तीन आतंकियों की भी पहचान

सार

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो हफ्तों में आतंकवादी हिंसा और लक्ष्य पर हमले में तेजी आई है। कुलगाम जिले में भाजपा नेता और सरपंच शब्बीर अहमद मीर को शुक्रवार को प्वाइंट ब्लैंक गोली मारी गई थी। वह 10 दिनों में आतंकवादियों द्वारा मारे गए तीसरे पंचायत सदस्य थे। तीन सरपंचों या ग्राम प्रधानों सहित आठ लोग मारे गए हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan) और सरपंच की हत्या (Sarpanch Killing) में शामिल अपराधियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सरपंच हत्याकांड में गिरफ्तार तीन आरोपियों के पास से पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। जबकि सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल लश्कर का एक सहयोगी गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का दावा है कि दो टारगेटेड हमलों और पिछले सप्ताह हुए एक सैनिक के अपहरण और हत्या के मामले में अरेस्ट किए गए आरोपी शामिल रहे। पुलिस ने सोमवार को कहा कि तीन हमलों में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इन हत्याओं के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

दो सप्ताह में तीन सरपंचों सहित आठ हत्याएं

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो हफ्तों में आतंकवादी हिंसा और लक्ष्य पर हमले में तेजी आई है। तीन सरपंचों या ग्राम प्रधानों सहित आठ लोग मारे गए हैं।

बीजेपी नेता व सरपंच हत्याकांड के तीन आरोपी

पुलिस ने कहा कि कुलगाम जिले में भाजपा नेता और सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में शामिल तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मीर को शुक्रवार को प्वाइंट ब्लैंक गोली मारी गई थी। वह 10 दिनों में आतंकवादियों द्वारा मारे गए तीसरे पंचायत सदस्य थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से मीर की हत्या में इस्तेमाल दो पिस्टल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सेना के जवान की हत्या में शामिल एक आरोपी अरेस्ट

सेना के एक जवान समीर अहमद मल्ला के अपहरण और हत्या के एक अन्य मामले में, पुलिस ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को बडगाम में गिरफ्तार किया गया था। महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, हत्या में शामिल तीन अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है।

पुलिस ने ट्वीट किया कि "खाग बडगाम के सिपाही समीर अहमद मल्ला के अपहरण और हत्या के मामले में लश्कर के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीन लश्कर के आतंकवादियों की भी पहचान की गई और जल्द ही कानून के तहत निपटा जाएगा।

रविवार को, पुलिस ने कहा कि एक आतंकवादी और उसके सहयोगी को एक ऑफ-ड्यूटी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल या सीआरपीएफ जवान की हत्या के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया था। घर में छुट्टी पर गए मुख्तार अहमद की शनिवार को शोपियां जिले में हत्या कर दी गई। गिरफ्तार आतंकी के पास से हमले में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत