Jammu Kashmir: पूंछ के सिंधोरा एरिया में एनकाउंटर, अब तक 4 आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर के पूंछ सिंधारा इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं, जबकि सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 18, 2023 3:43 AM IST / Updated: Jul 18 2023, 11:25 AM IST

Jammu Kashmir Encounter. जम्मू कश्मीर के पूंछ सिंधारा इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं, जबकि सर्च ऑपरेशन जारी है।

सोमवार की देर रात हुआ एनकाउंटर

Latest Videos

जम्मू कश्मीर के पूंछ सिंधोरा एरिया में सोमवार की रात करीब 12 बजे एनकाउंटर हुआ। सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट ऑपरेशन लांच किया और 4 आतंकवादियों को मार गिराया। पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की तरफ से ही लांच किया गया था क्योंकि आतंकियों के इलाके में छिपे होने का इनपुट मिला था।

निगरानी के लिए ड्रोन की ली जा रही मदद

बीती रात जब पहली मुठभेड़ हुई तो पूरे एरिया की निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती कर दी गई। इसके बाद मंगलवार तड़के आतंकवादियों की तरफ से भारी गोलाबारी शुरू हो गई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग झोंक दी। दोबारा हुई गोलीबारी के दौरान ही 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

आतंकियों की पहचान की जार रही है

इंडियन आर्मी के अधिकारियों के अनुसार मारे गए चारों आतंकवादियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि आर्मी के स्पेशल दस्ते, राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर के पुलिस जवानों सहित अन्य बलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 आतंकियों को मारा गया है। सभी विदेशी आतंकवादी हैं और इनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।

16 जून को 5 आतंकी मारे गए थे

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 15-16 जून की दरम्यानी रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच शुरू हुए मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकी मारे गए हैं। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कश्मीर जोनल पुलिस ने यह जानकारी दी कि बीते 13 जून को भी दो आतंकियों का सफाया किया गया था।

यह भी पढ़ें

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण की पेशी-सेक्रेटरी विनोद तोमर भी होंगे हाजिर

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन