सार

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मामले में सुनवाई की जाएगी।

 

Brij Bhushan Singh. महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में दिल्ली की कोर्ट ने 7 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह और सेक्रेटरी विनोद तोमर को समन जारी किया था। दोनों को 18 जुलाई यानि मंगलवार को कोर्ट में पेश होना है। इससे पहले बृजभूषण ने कहा कि वे कोर्ट में जरूर पेश होंगे। पेशी के लिए उन्हें कोई भी छूट नहीं चाहिए।

15 जून को कोर्ट में पेश हुई चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। आरोपियों में बृजभूषण सिंह के अलावा कुश्ती संघ से असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का भी नाम है। चार्जशीट में पहलवानों द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान को मजबूत आधार माना गया है।

बृजभूषण पर महिला पहलवानों के क्या आरोप

  • सांस चेक करने के बहाने छुआ, ईलाज खर्च के बहाने सेक्सुअल फेवर मांगा
  • फोटो खिंचवाने का विरोध किया तो कंपीटिशन में न खेलने की धमकी दी
  • वार्मअप के दौरान सांस चेक करने के बहाने छाती पर हाथ रखा
  • गोल्ड मेडल जीतने पर कमरे में बुलाया और जबरन गले लगाया
  • सांस चेक करने के बहाने छाती पेट पर हाथ रखा, हार के बाद कसकर गले लगाया

बृजभूषण मामले में कुल 7 गवाह मिले

कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुल 7 गवाह मिले हैं। यौन शोषण वाली कथित जगहों पर उनकी मौजूदगी के सबूत पाए गए हैं। चार्जशीट की पहली सुनवाई पर कोर्ट ने इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया था। कोर्ट ने चार्जशीट की एक कॉपी शिकायतकर्ता पहलवानों को देने के निर्देश दिए हैं।

क्या है बृजभूषण शरण सिंह पर लगा आरोप

देश की जानी-मानी 6 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके लिए महिला पहलवानों ने जंतर-मंतर पर काफी दिनों तक धरना दिया। फिर कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।

यह भी पढ़ें

सोनिया गांधी हो सकती हैं विपक्षी फ्रंट की लीडर- जानें नितीश को मिलेगी क्या जिम्मेदारी?- 10 प्वाइंट