Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंवादियों ने किया ग्रेनेड से हमला, शोपियां में हिजबुल का बड़ा आतंकवादी अरेस्ट

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Jammu Kashmir terrorists attack: जम्मू-कश्मीर को अशांत करने के लिए पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकी गतिविधियां लगातार चल रही हैं। रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। ईदगाह क्षेत्र में हुए इस हमले से हर ओर दहशत है। ग्रेनेड फटने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। उधर, शोपियां में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हिजबुल के एक आतंकी को अरेस्ट किया है।

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में ग्रेनेड अटैक

Latest Videos

श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों ने दहशत फैलाने के लिए ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है। 32 साल के एजाज अहमद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के एजाज के अलावा कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि घायल एजाज अहमद की हालत स्थिर है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शोपियां में हिजबुल का आतंकी अरेस्ट

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी पकड़ा है। पकड़ा गया आतंकवाद हिजबुल मुजाहिद्दीन का सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकवादी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आतंकवादी 2017 से सक्रिय है। यह आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी के विभिन्न मामलों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए हिजबुल आतंकी का नाम नासिर अहमद शेर गोजरी उर्फ कासिम भाई है। वह होमहुना नागबल का रहने वाला है। सुरक्षा बल पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ कर रहे हैं।

कैब रोकने पर आतंकियों ने की फायरिंग…

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में हुई थी। दरअसल, बडगाम क्षेत्र में आतंकी एक्टिविटीज पर लगाम कसने के लिए एक मोबाइल सैन्य चेकिंग चौकी की स्थापना की गई है। बीते दिनों जांच के दौरान एक कैब को जैसे ही रोकने की कोशिश हुई आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान