Jammu Kashmir में फिर आतंकी हमला, आतंकियों ने पुलिसवाले को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले बुलंद हैं। एक बार फिर से आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया है। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। आतंकियों ने पुलवामा के बंदजू इलाके में पुलिस कर्मी मुश्ताक अहमद वागे को निशाना बनाया। उन्हें करीब 7:20 बजे उनके घर के पास गोली मारी गई। इलाज के लिए मुश्ताक को पुलवामा के डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाया गया। मुश्ताक को पैर में गोली लगी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।

सोमवार को भी बस पर हुआ था अटैक

Latest Videos

बीते सोमवार 13 दिसंबर को श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर हमला बोल दिया। सोमवार की शाम को हुए इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हैं। श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी। आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि 14 घायल हो गए। 

10 दिसंबर को भी आतंकियों ने किया था हमला

10 दिसंबर को भी बेखौफ आतंकवादियों ने पुलिस टीम (attack on Police team) पर हमला किया था। बांदीपोरा (Bandipora) में हुए इस हमले में दो पुलिस के जवान मारे गए। यह हमला बांदीपोरा के एक चौराहा पर गश्त कर रही टीम पर किया गया था। हमले के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है। आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक (Gulshan Chowk) पर शुक्रवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस चौक पर एक पुलिस पार्टी हमेशा ही तैनात रहती है। शाम को घात लगाए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर उनको बचा न सके। इस आतंकी हमले में गुलशन चौक पर पुलिस टीम के मोहम्मद सुल्तान (Mohammad Sultan) और फयाज अहमद (Faiyaz Ahmad)  शहीद हो गए। 

यह भी पढ़ें:

Paika विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा देने की उठी मांग, बरुनेई से भुवनेश्वर तक प्रोटेस्ट मार्च

ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा

Agni V के बाद अग्नि प्राइम का हुआ सफल परीक्षण, परमाणु बम ले जाने में सक्षम यह मिसाइल दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी से है लैस

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts