जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: डीकेजी में आर्मी ट्रक पर घात लगाए आतंकियों ने किया हमला, 4 जवानों की मौत

Published : Dec 21, 2023, 06:02 PM ISTUpdated : Dec 23, 2023, 09:23 AM IST
terrorist attack army truck in Poonch district of Jammu and Kashmir bsm

सार

जिस क्षेत्र में घात लगाकर हमला किया गया, वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तलाशी अभियान जारी है।

Jammu Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले कम नहीं हो पा रहे हैं। आर्मी ट्रक पर घात लगाए आतंकियों ने एक बार फिर हमला बोला है। एक महीना में यह सेना पर किया गया दूसरा हमला है। हमला पुंछ जिला में किया गया है। इस हमले में सेना के 4 जवानों की मौत हुई है। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। तलाशी अभियान चल रहा है। सैनिकों की मदद के लिए अतिरिक्त सिक्योरिटी फोर्सेस को भेजा गया है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पूंछ जिले में आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर चल रहा है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार रात जनरल एरिया डीकेजी में एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। गुरुवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। 

यह हमला पुंछ जिला के सुरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली नामक जगह पर हुई है। डेरा की गली को डीकेजी के नाम से जाना जाता है। यहां आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, एक जिप्सी और एक मिनी ट्रक सहित दो वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की ओर जा रहे थे। यहां 48 राष्ट्रीय राइफल्स का मुख्यालय स्थित है। जैसे ही गाड़ियां टोपा पीर के नीचे पहुंची, पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया।

पिछले महीना भी हुआ था हमला

पिछले महीने राजौरी के कालाकोट में सेना और उसके विशेष बलों द्वारा एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दो कैप्टन सहित पांच सैनिक मारे गए थे। यह क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों का गढ़ और सेना पर बड़े हमलों का केंद्र बन गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?
North India Weather: सड़कें जमीं, ज़िंदगी थमी-कोहरे ने छीनी 4 जिंदगियां-कौन से राज्य हाई रिस्क पर?