श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर कर दी हत्या, 7 साल की बेटी को भी मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में बेखौफ आतंकवादियों ने एक पुलिसवाले को निशाना बनाया है। आतंकवादियों ने पुलिसवाले की बेटी को भी गोली मार दी है।

Dheerendra Gopal | Published : May 24, 2022 12:28 PM IST / Updated: May 24 2022, 07:52 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आतंकवादियों के हमले में पुलिसकर्मी की सात साल की बेटी को भी गोली मार दी है। पुलिसकर्मी की पहचान श्रीनगर के सौरा इलाके के सैफुल्ला कादरी के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर जिले के अंचार इलाके के गनी मोहल्ला में कांस्टेबल सैफुल्लाह कादरी के घर के बाहर गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में सैफुल्लाह की मौत हो गई और उनकी एक सात साल की बेटी गोली लगने से घायल हो गई। अधिकारी ने कहा कि कादरी और उनकी बेटी को पास के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बच्ची के दाहिने हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है।

Latest Videos

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने हत्या पर दुख व्यक्त किया और कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को आसपास के इलाकों में भेजा गया है। हम जल्द ही अपराधियों को पकड़े लेंगे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के पांच हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन पिछले महीने बारामूला जिले में एक सरपंच की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।

कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकवादी

हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जो आतंकवादियों के रूप में सूचीबद्ध नहीं होते हैं, लेकिन एक आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए पर्याप्त रूप से कट्टरपंथी होते हैं और फिर नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts