आतंकियों ने बारामूला का वीडियो जारी किया, पुलिस ने कहा- यह आतंकवाद का महिमामंडन

जम्मू कश्मीर में बारामूला में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे आतंकियों ने शुक्रवार को शेयर किया। वहीं, पुलिस ने कहा, यह आतंकियों का महिमामंडन है। हम आतंकियों को ऐसा नहीं करने देंगे। 
 

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में बारामूला में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे आतंकियों ने शुक्रवार को शेयर किया। वहीं, पुलिस ने कहा, यह आतंकियों का महिमामंडन है। हम आतंकियों को ऐसा नहीं करने देंगे। 

क्या है वीडियो में ?
वीडिया में पहले एक आतंकी नजर आता है। वहीं, वीडियो बनाने वाला आतंकी राइफल लिए भागता हुआ फायरिंग करता है। आतंकी अल्ला हू अकबर भी चिल्लाता है। वीडियो में एक गाना भी सुनाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि जिस आतंकी ने यह वीडियो बनाया था, वह ढेर हो गया था। 

Latest Videos

हमने जवाब दिया- पुलिस
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस वीडियो को लेकर ट्वीट भी किया है। पुलिस ने कहा, आतंकी वीडियो जारी कर आतंकवाद का महिमामंडन करना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा कर नहीं सकते। हमने कार्रवाई कर उनकी हरकत का जवाब दिया। चारों आतंकियों को मार गिराया गया। 

मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकी
बारामूला में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हुए थे। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हमले में शामिल चारों आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। इनमें से दो आतंकी तैमूर और अली पाकिस्तानी थे। वहीं वीडियो में आतंकी अबू उस्मान नजर आ रहा है। वह भी इस मुठभेड़ में मारा गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब