जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान आरिफ के रूप में हुई है। वह लश्कर/टीआरएफ का बड़ा कमांडर था।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा के पाहू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि एसएसपी पुलवामा को सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी पुलवामा के पाहू गांव में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गया। सभी तीन आतंकियों को मार दिया गया है। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान आरिफ के रूप में हुई है। वह लश्कर/टीआरएफ का बड़ा कमांडर था। उसका कोड नेम रिहान था।

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मिरहमा में हुए मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। इनके पास से कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

Latest Videos

चार दिन में पांच वार हुआ मुठभेड़
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार एक सार्वजनिक सभा के लिए जम्मू गए थे। पीएम की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस बीच आतंकियों की साजिश थी कि बड़ी घटना को अंजाम दिया जाए। जम्मू कश्मीर में चार दिन में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की पांच घटना हुई है। 

यह भी पढ़ें- पीएम ने दी 20 हजार करोड़ की सौगात, कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय कानून लागू किए

21 अप्रैल को कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बल के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया था। 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। इसके चलते सीआईएसएफ के एएसआई एसपी पटेल शहीद हो गए थे। इसके बाद हुए मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारा गया था। जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान तेजी से आतंकियों के सफाये का अभियान चला रहे हैं। तीन दिन में 10 आतंकी मारे गए हैं। 

यह भी पढ़ें- रूसी Mi-17 हेलिकॉप्टर को इस इजराइली एंटी टैंक मिसाइल से लैस कर रहा भारत, करता है अचूक वार

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'