Jammu-Kashmir: कोकरनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो जवान मारे गए, तीन गंभीर

Published : Aug 10, 2024, 04:38 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 12:40 AM IST
 pakistan terrorist

सार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में दो जवान मारे गए हैं। घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स को सपोर्ट के लिए भेजा गया है। एक साल पहले भी कोकरनाग में हुए एनकाउंटर में कई जवान शहीद हुए थे।

Jammu-Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। केंद्र शासित राज्य के अनंतनाग में हुए इस मुठभेड़ में दो जवान मारे गए हैं। जबकि तीन जख्मी हो गए हैं। गंभीर हालत में तीनों सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया गया। एनकाउंटर की सूचना के बाद अतिरिक्त फोर्स सपोर्ट के लिए भेजा गया है। इस एनकाउंटर की शुरूआत पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद हुआ। बताया जा रहा कि आतंकवादी अहलान गडोले के जंगलों में छिपे हुए हैं।

पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने अचानक किया हमला

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर को एनकाउंटर की शुरूआत हुई। यह मामला अनंतनाग जिले के अहलान गडोले की है। कोकरनाग उपखंड के जंगलों में एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की एक टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने टीम पर हमला बोल दिया। आतंवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी हमला बोला। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। दोपहर में पहले एक जवान के घायल होने की सूचना आई। फिर कुछ ही देर बाद दूसरे जवान के घायल होने की सूचना आई। देर शाम तक मिले अपडेट के अनुसार, दोनों घायलों को बचाया नहीं जा सका। जबकि तीन अन्य घायल जवान अस्पताल में हैं। राज्य पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में दो जवान मारे गए हैं जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

एक साल पहले भी हुआ था कोकरनाग में एनकाउंटर

शनिवार को सेना और आतंकवादियों के बीच कोकरनाग में हुए एनकाउंटर के एक साल पहले भी यहां बड़ी मुठभेड़ हो चुकी है। सितंबर 2023 में कोकरनाग जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सीओ मारे गए थे। पिछले एक साल से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है। आतंकी हमलों में कई दर्जन जवानों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल के बंगले के निर्माण में शाहखर्ची करने वाले 3 इंजीनियरों सहित 7 सस्पेंड

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच