जम्मू कश्मीर का कुछ और हाल बताती है New York Times की ये तस्वीर

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों के मुतबिक, दर्जनभर युवा गायब हैं और माना जा रहा है कि वह आतंकी गुटों के साथ शामिल हो सकते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2019 5:43 AM IST / Updated: Aug 12 2019, 11:16 AM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद मोदी सरकार घाटी के हालात सामान्य करने में जुटी है। जहां स्थानीय लोग सोमवार को बकरीद का जश्न आराम से मना सकें, उसके लिए सरकार ने कई इंतजाम किए हैं। सरकार और प्रशासनिक अमला कह रहा है कि कश्मीर में हालात सामान्य है और लोग नमाज पढ़ने ईदगाहों और मस्जिदों में जा रहे हैं। वहीं विदेशी मीडिया इस मामले पर कुछ और ही कह रहा है। 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने जारी की रिपोर्ट

अमेरिका का दैनिक समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर पथराव के बाद ईंटो से भरी एक गली की तस्वीर प्रकाशित की है। वहीं अखबार की वेबसाइट पर Inside kashmir, cut off From the world: 'A Living Hell'of Anger And Fear हेडलाइन से एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को कश्मीर में घाटी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुए भारतीय जवान और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प की भी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे और उनकी सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई थी। इसमें 7 लोग घायल हुए थे।
 

Share this article
click me!