जम्मू लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा का कमबैक, जीत की हैट्रिक

Published : Jun 04, 2024, 03:09 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 05:11 PM IST
JAMMU Lok Sabha Election Result 2024

सार

जम्मू संसदीय सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा की कमबैक हुई है। उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है। जुगल किशोर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रमण भल्ला को करारी शिकस्त दी है, जो दूसरी बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

JAMMU Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जम्मू संसदीय सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा (Jugal Kishore) की कमबैक हुई है। उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है। जुगल किशोर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रमण भल्ला (Raman Bhalla) को करारी शिकस्त दी है, जो दूसरी बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। बता दें कि इस सीट पर 8 बार कांग्रेस जीत चुकी है लेकिन लगातार तीन बार से बीजेपी ने उससे यह सीट छीन ली है। इस सीट पर कांग्रेस का नेकां और पीडीपी से गठबंधन था, बावजूद इसके उसे हार मिली। जुगल किशोर ने जीत के बाद अपने समर्थकों और मतदाताओं का आभार जताया है।

जम्मू लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- जुगल किशोर, भाजपा प्रत्याशी ने 2019 में जम्मू लोकसभा सीट जीता था

- 10वीं पास जुगल किशोर ने 2019 में अपनी दौलत की कीमत 5cr. शो की

- जम्मू लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा को बहुमत, विनर थे जुगल किशोर

- जुगल किशोर के पास 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल प्रॉपर्टी 2 करोड़ थी

- 2009 में जम्मू सीट पर कांग्रेस के Madan Lal Sharma का कब्जा था

- 10वीं पास Madan Lal Sharma ने 2009 में 1 करोड़ प्रॉपर्टी बताई थी

- 2004 में जम्मू की जनता ने कांग्रेस के मदन लाल शर्मा को बनाया विनर

- मदन लाल शर्मा के पास 2004 के चुनाव में कुल प्रॉपर्टी 62 लाख रु. थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जम्मू संसदीय सीट पर कुल वोटर्स 2047302 थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1848155 थी। बीजेपी प्रत्याशी जुगल किशोर को 2019 में जनता ने 858066 वोट देकर सांसद बनाया था। कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला को 555191 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में जम्मू संसदीय क्षेत्र की जनता ने कमल खिलाया था। बीजेपी प्रत्याशी जुगल किशोर को 619995 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल शर्मा को 362715 वोट मिला था।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?