जामनगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, पूनम बेन माडम की काट नहीं ढूंढ पाई कांग्रेस

बीजेपी की पूनम बेन माडम को कुल 620049 वोट मिले और उन्होंने 238008 मार्जिन से चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जेपी. मार्विया को कड़ी शिकस्त दी है।

JAMNAGAR Lok Sabha Election Result 2024 : गुजरात की जामनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार पूनम बेन माडम (Poonamben Hematbhai Maadam) की जीत हुई है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जेपी. मार्विया (J P Maraviya) को हार का सामना करना पड़ा है। पूनम को कुल 620049 वोट मिले और उन्होंने 238008 मार्जिन से चुनाव जीत लिया है। उनकी जीत का अंतर काफी ज्यादा है। इस जीत के बाद उन्होंने जनता, कार्यकर्ताओं और पार्टी हाईकमालन का आभार जताया और सभी को जीत की शुभकामनाएं दीं। उनकी जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। वहीं, कांग्रेस (Congress) के खेमे में मायूसी देखने को मिली।

जामनगर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- बीजेपी की पूनमबेन हेमतभाई मैडम को जामनगर 2019 चुनाव में मिला बहुमत

- पूनमबेन हेमतभाई मैडम के पास 2019 में 42 cr. की प्रॉपर्टी थी, कर्ज 9cr.

- 2014 में जामनगर सीट पर बीजेपी की पूनमबेन हेमतभाई मैडम की जीत

- 2014 के चुनाव में पूनमबेन हेमतभाई मैडम ने 17 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी थी

- जामनगर ने 2009 में INC के अहीर विक्रमभाई अर्जनभाई मैडम को जिताया

- विक्रमभाई अर्जनभाई मैडम के पास 2009 के चुनाव में 1 करोड़ की दौलत थी

- 2004 में जामनगर की जनता ने अहीर विक्रमभाई को दिया जीत का आर्शीवाद

- अहीर विक्रमभाई ने 2004 के इलेक्शन में 48 लाख रु. की प्रॉपर्टी शो की थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में जामनगर संसदीय सीट पर 1657166 मतदाता, जबकि 2014 में यह संख्या 1470952 थी। बीजेपी ने 2019 का जामनगर लोकसभा चुनाव जीता था। उम्मीदवार पूनमबेन हेमतभाई मादम को जनता ने 591588 वोट जिताया था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार कंदोरिया मुलुभाई रणमलभाई को 354784 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में जामनगर सीट पर कमल खिला था। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पूनमबेन हेमतभाई मादम को 484412 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अहीर विक्रमभाई अर्जनभाई मैडम को 309123 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts