शोपियां में छुट्टी पर घर आए जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी, तीन दिनों में चौथी वारदात से दहली घाटी

CRPF के जवान की हत्या के पहले कश्मीर में दो ग्राम प्रधानों की हत्याओं आतंकवादियों ने कर दी है। शुक्रवार को कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी से जुड़े सरपंच शब्बीर अहमद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 5:07 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले (Shopia) में शनिवार की शाम छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीआरपीएफ जवान की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पिछले तीन दिनों में आतंकियों का यह चौथा हमला है। 

छुट्टी पर आए थे मुख्तार

Latest Videos

मुख्तार अहमद दोही सीआरपीएफ में हैं। शनिवार को छुट्टी पर घर आए थे। शोपियां के रहने वाले मुख्तार पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। अंधाधुंध फायरिंग से मुख्तार गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्तार अहमद की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, "आतंकवादियों ने शोपियां के मुख्तार अहमद दोही नामक सीआरपीएफ के एक जवान पर गोलियां चलाईं। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई हैं।" 

दो प्रधानों की भी आतंकवादी कर चुके हैं हत्या

सीआरपीएफ के जवान की हत्या के पहले कश्मीर में दो ग्राम प्रधानों की हत्याओं आतंकवादियों ने कर दी है। शुक्रवार को कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी से जुड़े सरपंच शब्बीर अहमद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। शब्बीर को श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने मार गिराया था।

इसके पहले बुधवार को खानमोह के सरपंच बशीर अहमद भट की हत्या कर दी गई थी। खानमोह के सरपंच को बुधवार को आतंकियों ने निशाना बनाया था। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर कस्बे में एक आईईडी हमले के कुछ घंटे बाद लक्ष्य की हत्या को अंजाम दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। श्रीनगर के व्यस्त बाजार में रविवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। दो लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक पाकिस्तानी कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई।

यह भी पढ़ें:

गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद साथ खाया खाना

पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने दिया जवाब: यह लोकप्रिय जनादेश नहीं, मशीनरी का है जनादेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel