
नई दिल्ली। थूक लगाकर महिला के बाल काटने के मामले में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने इस मामले में संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से थूक लगाकर बाल काटने के वीडियो वायरल मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही महिला आयोग ने जावेद हबीब को भी नोटिस भेजा है।
बता दें कि सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक महिला के सिर पर थूक लगाकर बाल काटते हुए देखा जा सकता है। 30 सेकंड की क्लिप को कई ट्विटर अकाउंट्स ने पोस्ट किया। वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए और जावेद हबीब की आलोचना कर रहे हैं।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान शूट किया गया था। क्लिप में देखा जा सकता है, महिला हॉल में मंच पर एक कुर्सी पर बैठी है। हबीब कुर्सी पर बैठी महिला के बालों को सेट कर रहे हैं। इस दौरान वो महिला के बालों को गंदा बताते हुए शैम्पू करने को बोल रहे। इसी क्रम में वो आगे पानी कम होने की बात करते हुए महिला के बालों पर थूक देते हैं। साथ ही कहते हैं, इस थूक में जान है। इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोग तालियां बजाते हुए हंसते दिखाई देते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद वो महिला सामने आई, जिसके बालों पर थूका गया था। महिला ने अपना नाम पूजा गुप्ता बताया है। उसने बताया है, 'मैं बड़ौत की रहने वाली हूं। मैं एक पॉर्लर चलाती हूं। मैं जावेद हबीब के सेमिनार में गई थी। उन्होंने ही मुझे मंच पर मुझे बाल कटवाने के लिए बुलवाया था। इस दौरान उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की। यह दिखाने की कोशिश की कि अगर पानी न हो तो थूक से ही बाल काट सकते हो। मैं अपने गली के नाई से बाल कटवा लूंगी पर जावेद हबीब से कभी नहीं।'
ये भी पढ़ें
क्या जावेद हबीब ने थूक लगाकर महिला के बाल काटे! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हेयर-स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की हरकत का सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध, महिला ने कही ये बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.