कोरोना की तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 1 लाख से अधिक नए मरीज

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को 24 घंटे में देश में 107848 नए मरीज मिले। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 15421 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को 24 घंटे में देश में 107848 नए मरीज मिले। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए। यहां के 36265 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के 15097 नए मरीज मिले हैं। 

मुंबई में गुरुवार को 20181 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 79260 हो गई है। इनमें से करीब 85 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन दिन में तीन गुना हो गई है। दिल्ली में 4 जनवरी को  5481, 5 जनवरी को 10665 और 6 जनवरी को 15097 संक्रमित मिले। यहां पॉजिटिविटी रेट 15फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जीनोम सीक्वेंसिंग पर रोक लगा दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले दिनों सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए करीब 55% सैंपल्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्य में इस हफ्ते नए सीरो सर्वे का आदेश भी दिया जा सकता है।

Latest Videos

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 15421 नए मामले सामने आए हैं। यहां गुरुवार को 7343 पुराने मरीज स्वस्थ्य हुए। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 41101 है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में आने-जाने वालों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1033 केस मिले हैं।

अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित 
राजस्थान के CM अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। गहलोत के बेटे वैभव पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। वे अभी घर पर इलाज करा रहे हैं। अशोक गहलोत पिछले साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हो गए थे। तब उनकी पत्नी सुनीता भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की सलाह दी है।

85 लाख लोगों को लगा टीका
कोरोना की तीसरी लहर के रफ्तार पकड़ने के साथ ही कोरोना टीकाकरण में तेजी आ गई है। गुरुवार को शाम 7 बजे तक 85 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। भारत में 149.57 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। 87.21 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, जबकि 62.35 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग गया है। 15-18 साल की उम्र के 1.64 करोड़ लोगों कोरोना के टीका का पहला डोज लगा है।

 

ये भी पढ़ें

RPF ने देश की एक-एक सांसों को बचाने के लिए 522 Oxygen Express की सुरक्षा, 24 घंटे कराया सुरक्षा का अहसास

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए CM योगी ने श्रमिकों के लिए किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी