
Tariff War: अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला किया है जो 27 अगस्त 2025 से लागू वाला है। इसमें से 25% पेनल्टी के रूप में लगाया गया है। अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और इससे रूस को यूक्रेन युद्ध में मदद मिल रही है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह टैरिफ इसलिए लगाया ताकि रूस पर दबाव बढ़े और वह युद्ध रोकने के लिए वार्ता पर आए। वेंस के अनुसार, अगर रूस युद्ध रोक देता है तो उसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में शामिल किया जा सकता है नहीं तो वह अलग-थलग रह जाएगा।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों से राजस्थान तक बारिश का प्रकोप, उत्तर भारत में मूसलधार बारिश से हालात खराब
भारत ने बार-बार कहा है कि रूस से तेल खरीदना उसका अधिकार है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारत यह इसलिए कर रहा है ताकि तेल की कीमतें स्थिर रहें और दुनिया भर के बाजार शांत रहें। उन्होंने अमेरिका के आरोपों को हास्यास्पद बताया और कहा कि अगर किसी को भारत से तेल खरीदना पसंद नहीं है तो ये मजबूरी नहीं है। आसान शब्दों में कहें तो, अमेरिका ने रूस पर दबाव डालने के लिए भारत पर टैरिफ लगाया, जबकि भारत का कहना है कि उसकी तेल खरीद राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों ही हित में है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.