JEE Main Session 3: शिक्षा मंत्री ने कहा- इन छात्रों को दोबारा मिलेगा एग्जाम का मौका, घोषित होगी नई डेट

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटनाओं में 136 लोगों की मौत की खबर है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, इसलिए यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 

नई दिल्ली. JEE मेंस के थर्ड सेशन (JEE Session 3) के एग्जाम 25 और 27 जुलाई को होने हैं। परीक्षा के लिए NTA द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं लेकिन महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई जिलों में ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित हुआ है ऐसे में स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में होनी वाली मुश्किलों को देखते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने बड़ी राहत दी है।

 

Latest Videos

 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण छात्रों की सहायता के लिए मैंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को उन सभी कैंडिडेट्स को एक और मौका देने की सलाह दी है जो जेईई (मेंस) -2021 के तीसरे सेशन के लिए परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ICSE, ISC Result 2021: बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, दोबारा कॉपी नहीं होगी चेक, ऐसे देखें अपना मार्क्स


यहां रहने वाले छात्रों को मौका
मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा- कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सतारा के छात्र, जो JEE (मेन) -2021 के तीसरे सेशन के लिए 25 और 27 जुलाई को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें एक और मौका दिया जाएगा और एनटीए द्वारा जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।

महाराष्ट्र में भारी बारिश 
महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटनाओं में 136 लोगों की मौत की खबर है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, इसलिए यह आंकड़ा बढ़ सकता है। रेस्क्यू के लिए सेना की टीमें तैनात की गई हैं। पुणे स्थित मिलिट्री स्टेशन और बम्बई इंजीनियरिंग ग्रुप की 15 टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा करने के लिए रायगढ़ के महाड के तलिये गांव का दौरा किया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah