आजम खान के बयान का चौतरफा हो रहा विरोध, पर ये नेता उनके समर्थन में उतरा

Published : Jul 28, 2019, 05:19 PM IST
आजम खान के बयान का चौतरफा हो रहा विरोध, पर ये नेता उनके समर्थन में उतरा

सार

आजम खान ने ट्रिपल तलाक बिल पर चर्चा के दौरान संसद में अमर्यादित बयान दिया था। उस वक्त स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी बैठी थीं। 

पटना। संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपा सांसद आजम खान का भले ही चौतरफा विरोध हो रहा है, लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी उनके समर्थन में आ गए हैं। मांझी ने कहा कि आजम खान के कहने का मतलब गलत नहीं था लेकिन उसका गलत मतलब निकाला गया। मांझी ने आजम खान के बयान का बचाव करते हुए कहा- ''जब भाई-बहन मिलते हैं, किस करते हैं तो क्या वो भी सेक्स है? मां अपने बेटे को किस करती है, बेटा मां को किस करता है तो क्या क्या यह भी सेक्स है? आजम के बयान को गलत समझा गया है।''

आजम को माफी मांग लेनी चाहिए
मांझी ने आजम के बयान को ‘गुड सेंस’ में कही गई बात बताते हुए कहा- ''आजम खान के बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उन्हें रमा देवी से माफी मांग लेनी चाहिए और इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।'' 

इसलिए हुआ था बवाल
अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले आजम खान ने ट्रिपल तलाक बिल पर चर्चा के दौरान संसद में अमर्यादित बयान दिया था। उस वक्त स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी बैठी थीं। दरअसल, आजम ने एक शेर पढ़ते हुए अपनी बात शुरू की और इस दौरान वो सांसदों की ओर देख रहे थे। इस पर स्पीकर ने उनसे कहा कि आप इधर देखकर बात करें। इस पर आजम ने कहा कि मैं तो आपकी आंखों में देखकर बात करना चाहता हूं। बाद में रमा देवी ने आजम खान से माफी मांगने को कहा है। इसके अलावा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी उन्हें माफी मांगने को कहा है और अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी