जम्मू के बसंतगढ़ में JeM आतंकी ढेर, सेना और पुलिस का Operation Bihali जारी

Published : Jun 26, 2025, 08:12 PM IST
Army Officer Killed In Encounter With Terrorists

सार

JeM Terrorist killed: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बसंतगढ़ के जंगलों में भारतीय सेना और J&K पुलिस ने JeM आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन Bihali चलाया। शुरुआती मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित संगठन का एक आतंकी मारा गया।

JeM Terrorist killed: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। ऑपरेशन Bihali के तहत की गई इस संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है।

White Knight Corps ने दी पुष्टि

भारतीय सेना की White Knight Corps ने X (पूर्व Twitter) पर जानकारी दी कि ऑपरेशन अभी जारी है और आतंकियों से संपर्क स्थापित हो चुका है यानि उनका लोकेशन पूरी तरह से ट्रेस हो चुका है। यह ऑपरेशन गुरुवार सुबह खुफिया इनपुट्स के आधार पर शुरू किया गया।

 

 

12 महीनों से निगरानी में थे चार आतंकी

जम्मू रेंज के आईजीपी भीम सेन टूटी (IGP Bhim Sen Tuti) ने बताया कि जिन आतंकियों को घेरा गया है। सुरक्षा बल अपने रेंज में उनको ले चुके हैं। वे पिछले एक साल से निगरानी में थे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन विपरीत परिस्थितियों में भी जारी है। मौसम खराब है और कोहरा भी हर ओर है। एक आतंकी को मार गिराया गया है। हालांकि, कुछ और आतंकियों के घायल होने या मारे जाने की आशंका है। आईजी ने बताया कि बाकी की स्थिति मौसम सुधरने पर स्पष्ट होगी।

कड़ाके की धुंध और बारिश में ऑपरेशन, पैराकमांडोज़ मोर्चे पर

सेना के पैरा कमांडोज़ की अगुवाई में चल रहे इस ऑपरेशन में आतंकियों को करूर नाला (Karoor Nallah) के पास ट्रैक किया गया। इलाके में भारी वर्षा और घना कोहरा चुनौती बना हुआ है, लेकिन सुरक्षा बल लगातार घेरेबंदी बनाए हुए हैं।

ऑपरेशन Bihali: आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोर्चा

यह ऑपरेशन भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त प्रयास है, जो आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद शुरू किया गया। White Knight Corps ने X पर सुबह जानकारी दी थी: खुफिया जानकारी के आधार पर बसंतगढ़ क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video