संजीव कपूर बने जेट एयरवेज के नए सीईओ, अप्रैल से उड़ान भर सकती है 2019 में बंद हुई यह एयरलाइन

Jet Airways news : संजीव कपूर ट्रैवल इंडस्ट्री उद्योग के दिग्गज हैं, जिन्हें एयरलाइन उद्योग में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। कपूर ने एशिया, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में एयरलाइनों के साथ विमानन क्षेत्र में प्रबंधन सलाहकार और निवेश सलाहकार के रूप में काम किया है। वर्तमान में, कपूर ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Oberoi Hotels and Resorts) के अध्यक्ष हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 11:20 AM IST / Updated: Mar 04 2022, 05:02 PM IST

नई दिल्ली। जेट एयरवेज (Jet airways) ने संजीव कपूर (Sanjeev kapoor jet airways) को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 4 अप्रैल से प्रभावी होगी। 2019 से बंद पड़ी यह एयरलाइन इस साल गर्मी से अपना परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है। पूर्व भारतीय वायु सेना (IAF) के स्क्वाड्रन लीडर कैप्टन पीपी सिंह के बाद कपूर की नियुक्ति की घोषणा इस कंपनी की दूसरी बड़ी घोषणा है। उनकी नियुक्ति एयरलाइन द्वारा श्रीलंकाई एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणातिलेका को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी घोषित करने के कुछ दिनों बाद हुई है।

 एयरलाइन इंडस्ट्री के दिग्गज हैं कपूर, कई कंपनियों में किया काम 
संजीव कपूर ट्रैवल इंडस्ट्री उद्योग के दिग्गज हैं, जिन्हें एयरलाइन उद्योग में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। कपूर ने एशिया, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में एयरलाइनों के साथ विमानन क्षेत्र में प्रबंधन सलाहकार और निवेश सलाहकार के रूप में काम किया है। वर्तमान में, कपूर ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Oberoi Hotels and Resorts) के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet), गोएयर (Go air)और विस्तारा ( Vistara)के लिए अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें ट्रेन के इंजन में सवार थे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सामने से आ गई ट्रेन, 'कवच' ने बचाई जान

17 अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज 
जेट एयरवेज 17 अप्रैल 2019 से बंद पड़ी है। इसे जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने प्रमोट किया, जिसके बाद यह कंपनी इस गर्मी में परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। जालान कलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख भागीदार और जेट एयरवेज के प्रस्तावित गैर-कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी लाल जालान ने कहा कि वह ह्यूमन कैपिटल में निवेश करते में भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि कपूर के नए सीईओ और विपुल के सीएफओ के रूप में नियुक्त होने के बाद जेट एयरवेज अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पा सकता है।  

हमारे पास प्रशंसक और उपभोक्ता दोनों 
कपूर ने कहा कि भले ही जेट एयरवेज तीन साल के लिए कारोबार से बाहर हो गया हो, लेकिन उसके पास उसके अपने उपभोक्ता और प्रशंसक दोनों ही हैं। वे लंबे समय से जेट के टेक ऑफ होने का इंतजार कर रहे थे। 2019 में कर्ज को बोझ बढ़ने के कारण जेट एयरवेज का परिचालन बंद करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें जेब पर बोझ बढ़ा सकता है रूस-यूक्रेन वॉर, इन तरीकों से हो सकती है महंगाई की हार

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel