जेट एयरवेज को एक बार फिर मिली उड़ने की मंजूरी, आर्थिक संकट के चलते थम गई थी उड़ान

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने एक बार फिर से परिचालन शुरू करने के लिए सभी अनुमतियां हासिल कर ली हैं। जेट एयरवेज वित्तीय संकट से जूझ रही थी, जिसके चलते उसे उड़ान बंद करना पड़ा था।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2022 1:53 PM IST

नई दिल्ली। जेट एयरवेज (Jet Airways) ने एक बार फिर से परिचालन शुरू करने के लिए सभी अनुमतियां हासिल कर ली हैं। देश के विमानन नियामक DGCA ने एयरलाइन को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दिया है। जेट एयरवेज वित्तीय संकट से जूझ रही थी। 

एओसी ने नए वित्त पोषण, बदले हुए स्वामित्व और नए प्रबंधन के साथ एयरलाइन की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है। अब जेट एयरवेज के लिए भारत में अपने निर्धारित वाणिज्यिक संचालन को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसका इरादा इस साल की अगली तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) में वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने का है। एओसी एक व्यापक नियामक और अनुपालन प्रक्रिया में अंतिम चरण था, जिसमें एयरलाइन की परिचालन तत्परता के लिए कई प्रक्रियात्मक जांच शामिल थी। 

Latest Videos

यह प्रक्रिया 15 मई 2022 और 17 मई 2022 के बीच कई साबित करने वाली उड़ानों के सफल संचालन के साथ संपन्न हुई, जिसमें डीजीसीए के प्रमुख अधिकारी शामिल थे। बयान में कहा गया है कि एओसी का अनुदान जेट एयरवेज की परिचालन तैयारियों में डीजीसीए के विश्वास को फिर से सत्यापित करता है। 

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों की कर दी भविष्यवाणी, मोदी-शाह हो जाएंगे खुश

उम्मीदों पर खरे उतरेंगे
जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य मुरारी लाल जालान ने कहा कि आज का दिन न केवल जेट एयरवेज के लिए, बल्कि भारतीय विमानन उद्योग के लिए भी एक नई सुबह का प्रतीक है। अब हम भारत की सबसे पसंदीदा एयरलाइन को फिर से आसमान पर लाकर इतिहास रचने की कगार पर हैं। हम जेट एयरवेज ब्रांड से न केवल बड़ी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, बल्कि आज के समझदार यात्रियों के लिए कई मायनों में उनसे आगे निकल जाएंगे। हम इसे भारतीय विमानन और भारतीय कारोबार में एक असाधारण सफलता की कहानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एयरलाइन को पुनर्जीवित करने के हमारे प्रयासों के हर कदम पर हमारा समर्थन करने के लिए एनसीएलटी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए के आभारी हैं।

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आकर इंद्राणी मुखर्जी ने कहा- 'खुला आसमान दीखा, मैं बहुत खुश हूं'

Share this article
click me!

Latest Videos

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर । 1 October New Rule
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee