Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को 11 सितंबर तक ED की हिरासत में भेजा गया, बैंक फ्रॉड मामले में हुए हैं गिरफ्तार

Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया। शनिवार को उनको स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।

Jet Airways founder Naresh Goyal arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को अरेस्ट किया। गोयल की गिरफ्तारी बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गया। नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपये के स्कैम का आरोप है। गोयल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया। 

शनिवार को उनको स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने गोयल को 11 सितंबर तक ED की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने 15 दिनों की हिरासत की मांग की थी। कोर्ट ने 10 दिन की हिरासत दी है। ईडी के अधिकारी गोयल से पूछताछ कर रहे हैं। सीबीआई ने इसी साल मई में नरेश गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी केस के आधार पर ईडी ने मामले में जांच शुरू की थी। 5 मई को सीबीआई के अधिकारियों ने मुंबई में गोयल के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। गोयल के घर और ऑफिस की भी अधिकारियों ने तलाशी ली थी।

Latest Videos

केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष ने की थी शिकायत

सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि पिछले साल 11 नवंबर को दायर एक लिखित शिकायत में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल द्वारा धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया गया था। केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष ने शिकायत की थी। इसमें अनीता नरेश गोयल, गौरांग आनंद शेट्टी, अज्ञात लोक सेवकों और अन्य का भी उल्लेख किया गया है। शिकायत में बताया गया था कि इन लोगों के चलते बैंक को 538.62 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बता दें कि जेट एयरवेज ने लगभग 25 वर्षों तक उड़ान भरने के बाद अप्रैल 2019 में परिचालन बंद कर दिया था। एयरलाइन परिचालन जारी रखने के लिए धन जुटाने में विफल रही थी। उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी