झारखंड विधानसभा चुनावः 20 सीटों पर 64.39% मतदान, पुलिस फायरिंग में हुई एक व्यक्ति की मौत

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.39% मतदान हुआ। यह सीटें जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, कोलेबिरा हैं।  

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। इस बीच शनिवार को दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ। पुलिस फायरिंग और वोटरों के हिंसक झड़प के बीच 20 सीटों पर 64.39% मतदान हुआ। यह सीटें जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, कोलेबिरा हैं।  

Latest Videos

सीएम रघुवर दास समेत दिग्गजों की साख दांव पर 

दूसरे चरण में 260 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया। इनमें कई दिग्गज भी शामिल हैं। सीएम रघुवर दास, सरयू राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, स्पीकर दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री राजा पीटर और पूर्व नक्सली कुंदन पाहन की किस्मत इस चरण में तय हुआ। कुल 260 प्रत्याशियों में 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। दूसरे चरण में बीजेपी के 20, कांग्रेस के 6, जेएमएम के 14 और जेवीएम के 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा अन्य प्रमुख दलों में बसपा के 14, माकपा और भाकपा के तीन, एनसीपी का एक, तृणमूल कांग्रेस के 6 और 73 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मुकाबले में हैं।

1844 अतिसंवेदनशील बूथ 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के 5784 मतदान केन्द्रों में 1844 को अतिसंवेदनशील घोषित किया था। इन बूथों पर भारी संख्या में केन्द्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस की भी तैनाती की गई थी।   

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi