
पलामू. झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण की जारी वोटिंग के बीच पलामू के कोसियारा गांव में कथित तौर पर डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को पिस्टल तान दी। बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। आरोप है कि उनको मतदान केंद्र में जाने से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने रोका। इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसी दौरान उन्होंने पिस्टल निकालकर तान दी।
निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया वीडियो
बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा पिस्टल लहराए जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिप भेज दी है। मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
समर्थकों के बीच झड़प से बिगड़े हालात
विधानसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद से प्रदेश की सियासत चरम पर थी। इस बीच 30 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग जारी है। जिसमें पलामू के कोसियारा गांव में मतदान के दौरान डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी पहुंचे तो वहां पर बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने कथित तौर पर उनका विरोध किया। इससे दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में झड़प हो गई। दोनों पक्ष के लोगों के शोरगुल करने और नारेबाजी के बीच आरोप है कि केएन त्रिपाठी ने अपनी पिस्टल निकाली और बीजेपी समर्थकों के ऊपर तान दी। जिसके बाग बूथ पर हड़कंप मच गया।
जांच में जुटा प्रशासनिक अमला
इस पूरे घटना क्रम का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना अफसरों तक पहुंची तो स्थानीय मतदान केंद्र के अधिकारियों ने वीडियो क्लिप जिला निर्वाचन अधिकारी के पास भेज दी है। इसके बाद पुलिस ने केएन त्रिपाठी को सुरक्षा कारणों से हिरासत में ले लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों और चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार कर रही है।
आत्मरक्षा में निकाली पिस्टल
इस पूरे घटनाक्रम पर मचे हो हल्ला के बीच कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने अपनी सफाई पेश की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों ने बूथ लूटने के लिए उन पर हमला करने की कोशिश की। इसके चलते आत्मरक्षा में मजबूरन उन्हें पिस्टल निकालनी पड़ी। पुलिस ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.