सीएम हाउस से विधायक दल की मीटिंग के लिए निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ईडी 24 घंटे से लापता होने का दावा कर रही थी

ईडी सोमवार को सोरेन से पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री के ऑफिशियल रेजीडेंस पर पहुंची थी। लेकिन मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों ने बताया था कि वह देर रात से कहीं निकले हैं और वापस नहीं आए हैं।

 

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची पहुंचे। करीब 24 घंटे से उनको ईडी लोकेट करने में असफल रही थी। उधर, बीजेपी ने उनको लापता सीएम घोषित कर तंज कसा था। ईडी अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आखिरी बार दिल्ली में उनको देखा गया था लेकिन इसके बाद उनका लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाया था। ईडी सोमवार को सोरेन से पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री के ऑफिशियल रेजीडेंस पर पहुंची थी। लेकिन मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों ने बताया था कि वह देर रात से कहीं निकले हैं और वापस नहीं आए हैं।

रांची में विधायक दल की मीटिंग

Latest Videos

रांची पहुंचने के बाद हेमंत सोरेन मंगलवार को विधायक दल की मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए और आयोजनस्थल तक पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक दल की मीटिंग की। 31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ के लिए उपलब्ध होने का आश्वासन दिया है।

ईडी ने सोरेन की कार और 36 लाख नकदी जब्त की

ईडी ने सोरेन के उपलब्ध नहीं होने पर उनके दिल्ली और झारखंड भवन में तलाशी ली। मुख्यमंत्री की बीएमडब्ल्यू कार और 36 लाख रुपये नकदी को जब्त कर लिया।

बीजेपी ने लगाया भागने का आरोप

बीजेपी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ईडी के डर से भागे हुए हैं। बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक सोरेन के लापता होने का पोस्टर जारी किया। विश्वसनीय जानकारी के लिए ₹ 11,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई।

झामुमो ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके संपर्क में थे...

हालांकि, बीजेपी के आरोपों को झामुमो ने प्रोपगेंडा करार दिया। झामुमो ने कहा कि पार्टी के संपर्क में मुख्यमंत्री हैं। उधर, कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की नीयत से बीजेपी ऐसे हालात पैदा करने का दिखावा कर रही है। यह बीजेपी की साजिश है कि मुख्यमंत्री को लापता साबित किया जाए।

निशिकांत दुबे ने कहा कि सोरेन अपनी पत्नी को बनाएंगे सीएम

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना रहे हैं। इसलिए वह झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों को रांची बुला लिए हैं।

ईडी, झारखंड में माफिया द्वारा भूमि स्वामित्व के अवैध परिवर्तन के कथित रैकेट के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। इस मामले में ईडी अबतक 14 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी पहुंची मुख्यमंत्री आवास, झारखंड सीएम हुए भूमिगत, लोकेशन ट्रेस करने में लगी जांच एजेंसी

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts