झारखंड CM चंपई सोरेन ने सौंपा इस्तीफा, अब हेमंत सोरेन बनें विधायक दल के नेता

Published : Jul 03, 2024, 08:05 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 08:59 PM IST
Jharkhand CM Champai Soren resignation

सार

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब हेमंत सोरेन जेएमएम गठबंधन के विधायक दल के नेता होंगे।

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल राधाकृष्णन से चर्चा कर इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ चंपई सोरेन ने कहा कि बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके लिए सभी विधायकों ने सहमति भी जताई है।

दोपहर से चल रही थी चर्चा

आपको बतादें कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के इस्तीफे की चर्चा बुधवार को दोपहर से ही शुरू हो गई थी। शाम होते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था। समय मिलते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ यह भी क्लियर कर दिया कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम गठबंधन के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन होंगे।

विधायक दल की हुई बैठक

चंपई सोरेन के इस्तीफा देने से पहले सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता होंगे। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि हेमंत सोरेन को फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस बैठक में कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Hathras Hadsa: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे हादसे की जांच

राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम चंपई सोरेन राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिससे साफ पता चल रहा है कि फिर से हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं। आपको बतादें कि हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम के रूप में वापसी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हाथरस वाले बाबा की जानिये सच्चाई, यौन शोषण के लगे आरोप, नौकरी से भी निकाला

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित