झारखंड CM चंपई सोरेन ने सौंपा इस्तीफा, अब हेमंत सोरेन बनें विधायक दल के नेता

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब हेमंत सोरेन जेएमएम गठबंधन के विधायक दल के नेता होंगे।

subodh kumar | Published : Jul 3, 2024 2:35 PM IST / Updated: Jul 03 2024, 08:59 PM IST

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल राधाकृष्णन से चर्चा कर इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ चंपई सोरेन ने कहा कि बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके लिए सभी विधायकों ने सहमति भी जताई है।

दोपहर से चल रही थी चर्चा

Latest Videos

आपको बतादें कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के इस्तीफे की चर्चा बुधवार को दोपहर से ही शुरू हो गई थी। शाम होते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था। समय मिलते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ यह भी क्लियर कर दिया कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम गठबंधन के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन होंगे।

विधायक दल की हुई बैठक

चंपई सोरेन के इस्तीफा देने से पहले सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता होंगे। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि हेमंत सोरेन को फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस बैठक में कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Hathras Hadsa: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे हादसे की जांच

राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम चंपई सोरेन राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिससे साफ पता चल रहा है कि फिर से हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं। आपको बतादें कि हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम के रूप में वापसी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हाथरस वाले बाबा की जानिये सच्चाई, यौन शोषण के लगे आरोप, नौकरी से भी निकाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict