अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका

Published : Jul 03, 2024, 05:48 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 06:28 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal

सार

शराब नीति घोटाले में फंसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने बुधवार को जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इसी के साथ उन्होंने सीबीआई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए साफ कहा है कि मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।

दिल्ली. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सीबीआई को जांच के लिए पूरा सहयोग किया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें रिहा होने से रोका जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने सीबीआई के गंभीर आरोप लगाए हैं।

गिरफ्तारी को बताया असंवैधानिक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सीबीआई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अप्रैल 2023 में उन्हें बुलाया गया था, तो उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया था। ऐसे में जांच पहले ही पूरी हो चुकी थी और गिरफ्तारी का आधार बनाने वाली सभी चीजें भी एकत्रित की जा चुकी थी। इसलिए सीबीआई को पक्षपात नहीं करते हुए निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए। वे बोले सीबीआई का अचारण स्पष्ट रूप से दुर्भवना से भरा हुआ है।

रिहा होने से रोका रहे

अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका में कहा कि मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। क्योंकि जिस सबूत के आधार पर उन्हें अब गिरफ्तार किया है। वह पहले से ही​ रिकॉर्ड में हैं। केस दर्ज होने के 1 साल 10 माह बाद गिरफ्तारी स्पष्ट रूप से दुर्भावना से भरा कार्य है। उन्हें रिहा होने से रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हाथरस वाले बाबा की जानिये सच्चाई, यौन शोषण के लगे आरोप, नौकरी से भी निकाला

केजरीवाल ने लगाए ये गंभीर आरोप

अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई पर स्वतंत्रता छीनने के आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि धारा 41,1 बी इन के सभी सिद्धांत के साथ गिरफ्तारी की आवश्यकता का उल्लंघन कर सिर्फ दंडात्मक कारावास दिया गया है। जिसका उद्देश्य सिर्फ स्वतंत्रता को छीनना है। उन्हें मनमाने तरीके से कैद किया गया। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने यह सब तरीका ठीक नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें : Hathras Hadsa: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे हादसे की जांच

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी
लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट