चप्पल पहन गार्ड ऑफ ऑनर लेते मुख्यमंत्री, ट्वीट कर बताया, उन्होंने ऐसा क्यों किया

Published : Jan 04, 2020, 05:35 PM IST
चप्पल पहन गार्ड ऑफ ऑनर लेते मुख्यमंत्री, ट्वीट कर बताया, उन्होंने ऐसा क्यों किया

सार

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में वे चप्पल पहने हुए हैं और गार्ड ऑफ ऑनर ले रहे हैं। वायरल तस्वीर को हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेजों द्वारा बनाई गई दकियानूसी परम्परा है जिसे मैं नहीं मानता।

रांची. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में वे चप्पल पहने हुए हैं और गार्ड ऑफ ऑनर ले रहे हैं। वायरल तस्वीर को हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेजों द्वारा बनाई गई दकियानूसी परम्परा है जिसे मैं नहीं मानता।

हेमंत सोरेन का पूरा ट्वीट
सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, "इस तस्वीर को जहां कुछ लोग मेरी सादगी से जोड़ रहे हैं तो वहीं इक्का दुक्का लोग मुझे यह भी बता रहे हैं की चप्पल पहन मैंने गार्ड ऑफ ऑनर ले परम्परा का पालन नहीं किया।" 
- "सच्चाई यह है की पुलिस के जवान भाई मेरे इंतेजार में बारिश में काफा पहले से खड़े कर दिए गए थे। इसलिए मैं जिस रूप में था, सबसे पहले उनका सम्मान कर उन्हें मुक्त करना आवश्यक था।" 
- "...और दूसरी बात की चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेजों द्वारा बनाई गई दकियानूसी परम्परा है जिसे मैं नहीं मानता।"
- "पिछली शासन द्वारा मुख्यमंत्री के हर दौरे पर दिया जाने वाली इस परम्परा को मैं जल्द से जल्द समाप्त करने को संकल्पित हूं, ताकि हमारे पुलिसकर्मी वीआईपी रूढ़िवादिता में समय व्यर्थ करने की जगह वो समय जनता की सेवा में लगा सकें।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम