कांग्रेस MP के खजाने में कितना कैश? 300 करोड़ गिनने में डैमेज हुईं 3 मशीनें, BJP का हमला

Published : Dec 09, 2023, 10:03 AM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 12:11 PM IST
dhiraj sahu

सार

झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू इस समय सुर्खियों में हैं। इनके पास इतना कैश मिला है कि इसे गिनने वाली मशीनें भी हांफने लगीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। 

Congress MP Dhiraj Sahu Case. झारखंड कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास अब तक 300 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आयकर विभाग की छापेमारी में कांग्रेस सांसद के पास 300 करोड़ से ज्यादा की धनराशि कैश मिली है। इसकी गिनती करने के लिए तीन मशीनें लगाईं गईं लेकिन कुछ ही देर में वह मशीनें भी गर्म हो गईं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व चीफ मिनिस्टर बाबूलाल मराडी ने धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन नोटों का कनेक्शन कांग्रेस पार्टी की टॉप लीडरशिप से भी है।

कांग्रेस सांसद के घर मनी बैग में रखे रुपए

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़ी दूसरी संस्थाओं के खिलाफ तलाशी की है, जिसमें अब तक 300 करोड़ के नगदी नोट बरामद किए जा चुके हैं। इनकम टैक्स की टीम ने बंटी साहू के घर से करीब 19 मनी बैग बरामद किए हैं। बंटी साहू इनके शराब कारखानों की रखरखाव के प्रभारी रहे हैं। अकेले बंटी साहू के पास से ही करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बरामद की जा चुकी है। अब यह पैसा बैंकों में पहुंचाया जा रहा है। इनकम टैक्स ने ओडिशा के बोलांगरी के अलावा संबलपुर, सुंदरगढ़ में भी तलाशी की है। झारखंड के बोकारो और रांची में तलाशी और बरामदगी की गई है। कोलकाता के ठिकानों पर भी नोटों की गड्डियां मिली हैं।

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर वार

भारतीय जनता पार्टी ने धीरज साहू पर केस दर्ज करने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी लपेटा है। बीजेपी का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार किस तरह से राज्य के गरीबों का पैसा लूट रही है, यह इसका जीता जागता उदाहरण है। यह पैसा शराब घोटाले से जुड़ा है और इसका कनेक्शन मुख्यमंत्री से भी है। बीजेपी यहीं तक नहीं रूकी और कहा कि कांग्रेस पार्टी के टॉप लीडरशिप तक इस पैसे का जुड़ाव है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अखबार की कटिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बात कही थी।

यह भी पढ़ें

ISIS टेरर मॉड्यूल केस में NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम