ISIS टेरर मॉड्यूल केस में NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी

नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में करीब 44 जगहों पर छापेमारी की है।

 

NIA Raids. नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में करीब 44 जगहों पर छापेमारी की है। सबसे ज्यादा छापेमारी महाराष्ट्र में की गई है। महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण, शहर, पुणे-मीरा भायंदर जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। इसके अलावा कर्नाटक में भी छापेमारी की जा रही है।

ISIS आतंकी नेटवर्क से जुड़ा मामला

Latest Videos

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादियों के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगालने के लिए यह छापेमारी शुरू की है। माना जा रहा है कि आईएसआईएस आतंकी संगठन का मॉड्यूल भारत में भी अपने पांव पसार रहा है। हाल ही में एनआईए विदेशी हैंडलर्स की भागीदारी को लेकर खुलासा किया था। एंटी टेरर एजेंसी की जांच में यह बात सामने आई थी कि आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने के लिए भारत में भी बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस नेटवर्क का खुलासा होने के बाद यह छापेमारी की जा रही है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस पूरे नेटवर्क को खंगालकर इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई में जुटी है।

कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया

रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ठाणे ग्रामीण इलाके में 31 स्थानो पर छापेमारी की है। वहीं ठाणे शहरी इलाके में 9 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। पुणे में दो और मीरा भायंदर में 1 स्थान पर एनआईए की छापेमारी की गई है। इसके अलवा कर्नाटक में भी एक स्थान पर एनआईए की टीम पहुंची। यह भी बताया जा रहा है कि अभी तक की छापेमारी में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। एनआईए का मानना है कि आईएसआईएस आतंकी संगठन का नेटवर्क गुप्त तरीके से अपनी आइडियोलॉजी का विस्तार करने की फिराक में रहा, जिसका खुलासा किया जा चुका है और इसी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए लगातार जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Timeline: कब और कैसे सामने आया कैश फॉर क्वेरी मामला- क्यों गई महुआ मोइत्रा की सांसदी?

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi