ISIS टेरर मॉड्यूल केस में NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी

Published : Dec 09, 2023, 08:48 AM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 09:00 AM IST
nia raids

सार

नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में करीब 44 जगहों पर छापेमारी की है। 

NIA Raids. नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में करीब 44 जगहों पर छापेमारी की है। सबसे ज्यादा छापेमारी महाराष्ट्र में की गई है। महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण, शहर, पुणे-मीरा भायंदर जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। इसके अलावा कर्नाटक में भी छापेमारी की जा रही है।

ISIS आतंकी नेटवर्क से जुड़ा मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादियों के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगालने के लिए यह छापेमारी शुरू की है। माना जा रहा है कि आईएसआईएस आतंकी संगठन का मॉड्यूल भारत में भी अपने पांव पसार रहा है। हाल ही में एनआईए विदेशी हैंडलर्स की भागीदारी को लेकर खुलासा किया था। एंटी टेरर एजेंसी की जांच में यह बात सामने आई थी कि आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने के लिए भारत में भी बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस नेटवर्क का खुलासा होने के बाद यह छापेमारी की जा रही है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस पूरे नेटवर्क को खंगालकर इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई में जुटी है।

कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया

रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ठाणे ग्रामीण इलाके में 31 स्थानो पर छापेमारी की है। वहीं ठाणे शहरी इलाके में 9 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। पुणे में दो और मीरा भायंदर में 1 स्थान पर एनआईए की छापेमारी की गई है। इसके अलवा कर्नाटक में भी एक स्थान पर एनआईए की टीम पहुंची। यह भी बताया जा रहा है कि अभी तक की छापेमारी में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। एनआईए का मानना है कि आईएसआईएस आतंकी संगठन का नेटवर्क गुप्त तरीके से अपनी आइडियोलॉजी का विस्तार करने की फिराक में रहा, जिसका खुलासा किया जा चुका है और इसी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए लगातार जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Timeline: कब और कैसे सामने आया कैश फॉर क्वेरी मामला- क्यों गई महुआ मोइत्रा की सांसदी?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला