Timeline: कब और कैसे सामने आया कैश फॉर क्वेरी मामला- क्यों गई महुआ मोइत्रा की सांसदी?

Published : Dec 09, 2023, 07:42 AM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 08:05 AM IST
Mahua Moitra

सार

कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पास होते ही महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म हो गई। 

Cash For Query Case. कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। यह मामला इसी साल अक्टूबर में तब शुरू हुआ जब बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का काम किया है। इसकी जांच के बाद एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पास होते ही महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म हो गई। 

कैश फॉर क्वेरी केस की पूरी टाइमलाइन

  • 15 अक्टूबर 2023 को बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे लोकसभा स्पीकर से महुआ मोइत्रा की शिकायत की।
  • महुआ पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का गंभीर आरोप लगया गया।
  • महुआ मोइत्रा पर यह भी आरोप लगा कि संसद की अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड उन्होंने दूसरे को दिया।
  • 19 अक्टूबर को हीरानंदानी ने एफिडेविड देकर यह स्वीकार किया कि संसद की आईडी पासवर्ड उन्हें मिला।
  • हीरानंदानी ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने संसद में पूछे जाने वाले सवाले सीधे भेजने के लिए ऐसा किया था।
  • 26 अक्टूबर को संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को हाजिर होने का नोटिस दिया।
  • 27 अक्टूबर को महुआ ने एथिक्स कमेटी को लेटर भेजा कि वह 31 को हाजिर होने में असमर्थ हैं।
  • 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को दूसरा नोटिस भेजा और 2 नवंबर को हाजिर होने को बुलाया।
  • 2 नवंबर को महुआ हाजिर तो हुईं लेकिन कमेटी के सवालों का जवाब दिए बिना वॉक आउट कर गईं।
  • 9 नवंबर को कमेटी में अपनी फाइंडिंग्स तैयार की और मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश शामिल की गई।
  • 10 नवंबर को एथिक्स कमेटी ने लोकसभा अध्यक्ष को 479 पन्नों की अपनी रिपोर्ट पेश कर दी।
  • 08 दिसंबर को एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पास, महुआ मोइत्रा संसद सदस्यता से निष्कासित हुईं।

यह भी पढ़ें

Cash For Query: रद्द हुई महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता, एथिक्स कमेटी की सिफारिश लोकसभा में पास- पढ़ें यह 10 बड़ी बातें

मोहुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता क्यों खत्म हुई

शुक्रवार को टीएमसी की महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किए जाने के साथ कैश-फॉर-क्वेरी की स्टोरी समाप्त हो गई। संसद की एथिक्स कमेटी ने पाया कि 1 जनवरी 2019 से 30 सितंबर 2023 तक महुआ मोइत्रा ने 4 बार दुबई गईं। इस दौरान संसद पोर्टल पर 47 बार दुबई से लॉग इन किया गया। महुआ मोइत्रा से कुल 61 सवाल पूछे गए, इनमें से 50 सवाल दर्शन हीरानंदानी से जुड़े थे। पैनल की रिपोर्ट पर तीखी बहस के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अनैतिक आचरण के लिए तृणमूल सदस्य को निष्कासित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया। मोइत्रा ने इस कार्यवाही को कंगारू कोर्ट बताया और दावा किया किया कि विपक्ष को दबाने के लिए यह बीजेपी की चाल है।

यह भी पढ़ें

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी, 76% लोगों ने बताया अपनी पसंद, जानें कितने नं. पर हैं बाइडेन

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़